IND vs AUS: भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद ऋषभ पंत ने दिया इमोशनल बयान, जानिए क्या कहा
पंत ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस सीरीज में उनके नाम 274 रन रहे.
![IND vs AUS: भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद ऋषभ पंत ने दिया इमोशनल बयान, जानिए क्या कहा IND vs AUS: Rishabh Pant gave this emotional statement after winning historic victory for India, know what said IND vs AUS: भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद ऋषभ पंत ने दिया इमोशनल बयान, जानिए क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/19200651/1-pant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि यह उनके 'जीवन का सबसे बड़ा पल है.' ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने मैच के अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ दे मैच' चुना गया.
गाबा में भारत को पहली बार टेस्ट मैच जिताने के बाद पंत ने कहा, "यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है. मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था. यह सपने जैसी सीरीज रही है."
उन्होंने आगे कहा, "टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं. मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया."
पंत ने खेली यादगार पारी
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 138 गेंदो में 89 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. पंत ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस सीरीज में उनके नाम 274 रन रहे.
गौरतलब है कि भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. साथ ही गाबा और वाका में टेस्ट जीतने वाली भारतीय टीम एशिया की पहली टीम बन गई है.
इसे भी पढ़ें-IND vs AUS: गाबा में पहली जीत के साथ भारत ने जीती टेस्ट सीरीज, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)