सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत को सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपनी खराब विकेटकीपिंग के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को पंत ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ विल पुकोवस्की के दो कैचे छोड़े. इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने पंत को अपनी विकेटकीपिंग में सुधार करने के लिए टिप्स दिए हैं.


पार्थिव पटेल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, पंत से जब आज कैच छूटे तो वह काफी सख्त हाथों से कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसके अलावा जब वो कैच पकड़ रहे थे तो उनका एक हाथ छूट रहा था. ये अक्सर उनकी विकेटकीपिंग में देखने को मिलता है.


पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने आगे कहा, पंत को अगर टर्निंग विकेट पर विकेटकीपिंग करनी है तो एक-दो चीजों पर काम करना होगा. पहले तो उन्हें सॉफ्ट हाथों से कैच पकड़ने होंगे और कैच पकड़ते समय उन्हें अपनी अंगुलियों को सामने के बजाय नीचे की तरफ रखना होगा.


पटेल ने आगे कहा कि उम्मीद करता हूं कि पंत कल जब मैदान पर उतरेंगे तो वह अपने पहले दिन के प्रदर्शन को भूलकर उतरेंगे. बता दें कि पंत की खराब विकेटकीपिंग के कारण पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी उन्हें खरी-खटी सुनाई है.


बता दें कि पंत ने पुकोव्सकी के 26 और 32 रन पर बेहद आसान कैच छोड़े थे. इसका फायदा उठाते हुए पुकोव्सकी ने अपने डेब्यू मैच में 62 रनों की शानदार पारी खेली और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.


यह भी पढ़ें- 


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक बोले- हम आलोचना के हकदार हैं


IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने बताया- क्यों अश्विन पर हावी हो गए स्टीव स्मिथ