India vs Australia: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में जारी चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन के दौरान सोमवार को विकेट के पीछे हॉलीवुड का 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए देखे गए. पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, यह वाक्या तब का है जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और निचले क्रम के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन क्रीज पर मौजूद थे.
ट्वीटर पर एक यूजर ने पंत का 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पंत की इसी वीडियो को लेकर एक दूसरे यूजर ने ट्वीट कर कहा, "स्पाइडरमैन भूल जाओ. तूने चुराया मेरे दिल का चैन. सिर्फ पंत ही ऐसा कर सकते हैं."
सिराज के नाम रहा चौथा दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम रहा. उन्होंने 19.5 ओवर में 73 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके साथ ही वह गाबा में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए.
सिराज के अलावा अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले इस तेज गेंदबाज ने चार विकेट झटके. उन्होंने 19 ओवर में 61 रन देकर यह कारनामा किया. इसके अलावा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला.
पांचवें दिन भारत को बनाने होंगे 324 रन
बता दें कि बारिश के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन भी खेल जल्दी रोक दिया गया. इससे पहले दूसरे दिन भी बारिश के कारण तीसरा सेशन रद्द करना पड़ा था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1.5 ओवर में चार रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला है. अब भारत को पांचवें दि न जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे. हालांकि, पिच को देखते हुए भारत के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें-
मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान, कहा- मिस्बाह एंड कंपनी के हटने के बाद ही पाकिस्तान के लिए खेलूंगा