Rohit Sharma India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 289 रन बनाए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में 17000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए.
भारतीय कप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 35 रन बनाने के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए. तीसरे दिन सुबह के सत्र में उन्होंने चार और रन बनाने के साथ 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. रोहित इस पारी में 58 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित अब लीजेंड सचिन तेंदुलकर, करिश्माई विराट कोहली, प्रमुख कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तानों सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की श्रेणी में शुमार हो गए हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन बनाये हैं.
रोहित ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ किया था. तब से उन्होंने 48 टेस्ट (अभी वह अहमदाबाद टेस्ट खेल रहे हैं), 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3348, 9782 और 3853 रन बनाये हैं. रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 480 रन बनाए. इस दौरान उस्मान ख्वाजा ने 180 रन बनाए. इसके जवाब में भारत में पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 289 रन बना लिए हैं. भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक जड़ा. उन्होंने 235 गेंदों में 128 रन बनाए. गिल ने इस दौरान 12 चौके और एक छक्का लगाया. विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Record: घरेलू सरज़मीं पर खेलते हुए कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज