Rohit Sharma Test Record On Indian Soil: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 35 रन की पारी खेली. इस धैर्यपूर्ण पारी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने नाम खास उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे. इस बीच हिटमैन भारतीय सरजमीं पर 2000 टेस्ट रन पूरे करने में सफल रहे. टेस्ट क्रिकेट में भारत की धरती पर रोहित शर्मा सबसे तेज दो हजार रन पूरे करने वाले देश के दूसरे क्रिकेटर हैं. 


भारत में रोहित का टेस्ट रिकॉर्ड


रोहित शर्मा के टेस्ट आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारतीय सरजमीं पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में हिटमैन अपने घरेलू मैदानों पर काफी सफल रहे. उन्होंनें भारत की धरती पर 24 टेस्ट खेले हैं जिनमें रिकॉर्ड 2002 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 8 शतक और 6 अर्धशतक जड़े. अपने घरेलू मैदानों पर टेस्ट में उनका रन बनाने का औसत 66.73 है. उनके इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट में अपने घर में खूब चलता है. 


भारत का पलटवार


अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार करने में सफल रही है. कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरून ग्रीन ने 114 रन की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा टॉड मर्फी 41, स्टीव स्मिथ 38 और नाथन लियोन 34 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के जवाब में भारत ने भी शानदार शुरुआत की. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 91 और चेतेश्वर पुजारा 37 रन पर नाबाद थे. 


टीम इंडिया के लिए जीत जरूरी


अहमदाबाद टेस्ट भारत के लिए अहम है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उसे चौथे टेस्ट में कंगारुओं को हराना ही होगा. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में नाकाम रहती है तो फिर उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह मुश्किल हो जाएगी. फिर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रहे टेस्ट सीरीज के रिजल्ट पर निर्भर करना पड़ेगा. 


यह भी पढ़ें:


MS Dhoni IPL Fixing: धोनी के मानहानि मामले में मद्रास हाई कोर्ट पहुंचा जी मीडिया, जानिए क्या है पूरा मामला?