IND vs AUS: रोहित और गिल ने किया वो कमाल, जो 11 साल में नहीं कर पाई थी कोई भी भारतीय सलामी जोड़ी
इन दोनों ने भारत की पहली पारी में पहले विकेट के लिए 27 ओवर की साझेदारी में 70 रन जोड़े. पिछले 11 साल में पहली बार एशिया के बाहर किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने 20 ओवर से ज्यादा बल्लेबाज़ी की है.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने वो कमाल कर दिया, जो पिछले 11 साल में कोई भी भारतीय सलामी जोड़ी नहीं कर सकी थी. दरअसल, इन दोनों ने भारत की पहली पारी में पहले विकेट के लिए 27 ओवर की साझेदारी में 70 रन जोड़े. पिछले 11 साल में पहली बार एशिया के बाहर किसी भारतीय सलामी जोड़ी ने 20 ओवर से ज्यादा बल्लेबाज़ी की है.
गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. रोहित 26 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद 86 रनों के स्कोर पर गिल भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इस सीरीज के पहले मुकाबले में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन दोनों पांच ओवर की भी साझेदारी नहीं कर सके थे. वहीं दूसरे टेस्ट में गिल के साथ मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की, लेकिन अग्रवाल भी जल्दी आउट हो गए.
बीते साल और 2018 में भी भारतीय ओपनर संघर्ष करते नजर आए थे. 2019 में तो भारत ने तीन सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी आजमाई थी. इसी तरह 2018-19 में भारत के लिए शुरुआती दो टेस्ट में केएल राहुल और मुरली विजय ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में वे 18.2 ओवरों में ही जुदा हो गए थे.
ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन
पहले दिन के अपने 166 रनों के स्कोर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन 172 रन जोड़े. कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 91 रनों की पारी खेली. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे 05 और चेतेश्वर पुजारा 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स