India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा बुधवार को मेलबर्न में टीम के साथ जुड़ गए. आज उन्होंने टीम के साथ अभ्यास भी किया. प्रैक्टिस सेशन में रोहित ने कैच का अभ्यास किया. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से हिटमैन की कैच प्रैक्टिस करते फोटो शेयर की हैं.


आपको बता दें कि रोहित टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे. वह सिडनी में कोरोना नियमों के मुताबिक, 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहें. उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम में जगह दी गई है.


बीसीसीआई ने गुरुवार को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की की कैचिंग प्रैक्टिस करते हुए फोटो पोस्ट की हैं. इस फोटो के साथ लिखा है, "इंजन शुरू होने वाला है. आगे क्या होगा इसकी एक झलक."





रोहित की मैच फिटनेस काफी अहम होगी क्योंकि 10 नवंबर को खेले गए आईपीएल फाइनल के बाद उन्होंने किसी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है. आईपीएल के बाद वह बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में गए और अपनी चोट पर काम किया. ऑस्ट्रेलिया आने के बाद वह क्वारंटीन में थे, इसलिए उन्हें अभ्यास करने का मौका नहीं मिला है.


तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं रोहित


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सात जनवरी से खेला जाएगा. इस टेस्ट को शुरू होने में अभी आठ दिनों से ज्यादा का वक्त बाकी है. ऐसे में अगर रोहित कल टीम से जुड़ते हैं, तो क्वारंटीन की थकान और प्रैक्टिस के लिए उनके पास काफी समय है. इसलिए सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


रोहित ने पिछले साल नवंबर में खेला था अपना आखिरी टेस्ट


बता दें कि रोहित ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. वह बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में टीम का हिस्सा थे. टेस्ट करियर के 32 मैचों में हिटमैन के नाम 46.54 की औसत से 2141 रन हैं. रोहित टेस्ट क्रिकेट में भी एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम छह शतक और 10 अर्धशतक हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs AUS: भारत की जीत से घबराई ऑस्ट्रेलिया, चोटिल वॉर्नर की हुई टीम में वापसी