IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर के मैदान पर खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. हिटमैन रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी से जहां उन सभी आलोचकों को जवाब देने का काम किया जो टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले पिच को लेकर बयानबाजी कर रहे थे. वहीं रोहित अपने इस शतक के साथ अब एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए हैं.


रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज कप्तान फाफ डू प्लेसिस और पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम यह कारनामा कर चुके हैं.


रोहित शर्मा का बतौर कप्तान जहां टेस्ट फॉर्मेट में पहला शतक देखने को मिला. वहीं इससे पहले वह वनडे में 3 और टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगा चुके हैं. रोहित इस मुकाम को हासिल करने के मामले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं.


तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) – वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों में 1 शतक


फाफ डू प्लेसिस (साउथ अफ्रीका) – टेस्ट में 5 शतक, वनडे में 5 शतक, टी20 में 1 शतक


बाबर आजम (पाकिस्तान) – टेस्ट में 4 शतक, वनडे में 6 शतक, टी20 में 2 शतक


रोहित शर्मा (भारत) – टेस्ट में 1 शतक, वनडे में 3 शतक, टी20 में 2 शतक


120 रनों की खेली शानदार पारी


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने एक छोर से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. इसके बाद उन्होंने दिन के दूसरे सत्र में अपने टेस्ट करियर का 9 शतक पूरा किया. रोहित शर्मा ने इससे पहले अपनी आखिरी शतकीय पारी इंग्लैंड के दौरे पर साल 2021 में ओवल टेस्ट मैच में लगाया था. रोहित ने नागपुर टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी में शानदार 120 रन बनाए जिसके बाद उन्हें कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड आउट करते हुए पवेलियन की राह दिखाई.


इस शतकीय पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 2 शानदार छक्के भी देखने को मिले. इसी के साथ वह भारत में 250 अंतरराष्ट्रीय छक्के पूरे करने के मामले में पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं रोहित के नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 519 छक्के दर्ज हैं.


यह भी पढ़े...


Jasprit Bumrah Ruled Out: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका! पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह