Rohit Sharma Record: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के पास मौका है एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने का, जो महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी नहीं कर पाए. अगर रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शतक लगा देते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
फाइनल में शतक जड़कर बना सकते हैं रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा है. इस वर्ल्ड कप में अभी तक रोहित शर्मा ने 10 मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 550 रन बनाए हैं. वर्ल्ड के टॉप रन स्कोर करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वे पांचवें नंबर पर हैं.
अभी तक इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा जबदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वर्ल्ड में सबसे ज्यादा छक्के मारने की रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा अपने नाम कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है.
बतौर कप्तान धोनी ने खेली है बड़ी पारी
विश्व कप फाइनल बतौर भारतीय कप्तान रहते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. उन्होंने 2011 विश्व कप फाइनल में नाबाज 91 रन बनाए. उन्होंने छक्का मारकर 2011 में टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया था. उस मैच में गौतम गंभीर ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 97 रनों की पारी खेली थी.
इस वर्ल्ड कप रोहित शर्मा हैं फॉर्म में
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. ऑकड़ों पर नजर डालें तो पावरप्ले में उन्होंने जबरदस्त बैटिंग की है. फाइनल मैच में एक बार फिर फैंस की नजरें रोहित शर्मा पर रहेगी. अहमदाबाद के क्रिकेट ग्राउंट में फाइनल मैच देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीस भी पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS Final: फाइनल में ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानिए पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन