IND vs AUS, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में अबतक अबतक तीन मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले दो मुकाबले भारत के नाम रहे हैं. वहीं इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने वापसी और भारतीय टीम को 9 विकेट से करारी शिक्सत दी. वहीं इस हार के बाद भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि टीम थोड़ा सहज हो गई और थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंस टीम के अंदर आ गया था. अब रवि शास्त्री के इस बयान पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रोहित ने ओवर कॉन्फिडेंस वाली बात को बकवास बताया है.
रोहित ने दिया शास्त्री को जवाब
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रवि शास्त्री के ओवर कॉन्फिडेंस वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो जब आप दो मैच जीतते है तो बाहर के लोगों को लगता है कि हम ओवर कॉन्फिडेंस से भरे हुए हैं. यह बकवास है. क्योंकि टीम दो मैच जीतकर रुकना नहीं चाहती है. वह सभी लोग ओवर कॉन्फिडेंट होने की बात करते हैं. खास तौर पर तब जब वह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं होते हैं. वह नहीं जानते की ड्रेसिंग रूम में किस तरह की बातें होती है. हम विपक्षी को हावी होने का थोड़ा भी मौका नहीं देना था और मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि बाहर के लोग उनके दृष्टिकोण के बारे में क्या सोचते हैं’.
रोहिति ने आगे कहा कि ‘रवि शास्त्री खुद इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहे हैं. वह जानते हैं कि जब हम खेलते हैं तो हमारा माइंडसेट कैसा होता है. यह रूथलेस होने के बारे में है ओवर कॉन्फिडेंट के बारे में नहीं. जब वे खेल रहे हों तो विपक्ष को कोई इंच नहीं देना चाहिए, खासकर जब वे विदेश का दौरा कर रहे हों, और ठीक यही हमने भी अनुभव किया है जब भी हमने बाहर का दौरा किया है. विपक्ष आपको कभी खेल में नहीं आने देगा, आपको कभी सीरीज में नहीं आने देगा और यही मानसिकता हमारी भी है’.
यह भी पढ़ें:
WPL 2023: RCB की लगातार तीसरी हार के बाद आई मीम्स की बाढ़, क्रिकेट फैंस ऐसे कर रहे ट्रोलिंग