IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारतीय टीम ने पहली पारी के आधार पर 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ का मजाक भी उड़ाया जो स्टंप माइक में कैद हो गया.


नागपुर टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने जहां टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक लगाया वहीं दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. टीम इंडिया इस समय 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना चुकी है.


भारतीय टीम की पारी के 77वें ओवर के दौरान कप्तान मार्नश लाबुशेन की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने शॉट खेलकर 2 रन लेने का प्रयास किया. इसी दौरान स्ट्राइक एंड पर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा रन लेने से मना किया और कहा कि ये पागल है थोड़ा, सच में. दरअसल उस समय स्टीव स्मिथ के हाथ में गेंद थी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.


https://twitter.com/adikukalyekar/status/1623964536360542210


शतक के साथ रोहित ने बना दिए कई नए रिकॉर्ड


हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से नागपुर की पिच पर दूसरे दिन के खेल के दौरान शानदार 120 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली. इस शतक के साथ अब रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बतौर कप्तान भारत की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में वह ऐसा करने वाले चौथे कप्तान हैं.


वहीं दूसरे दिन के खेल को लेकर बात की जाए तो कंगारू टीम की तरफ से डेब्यू कर रहे ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने 5 विकेट हासिल किए जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नैथन ल्योन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


यह भी पढ़े...


Women T20 World Cup: संडे को होगा महामुकाबला, जानें भारत-पाक की प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ