WTC Final: अश्विन को प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं मिली जगह? पढ़ें रोहित शर्मा ने दिया जवाब
IND vs AUS: भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों के अलावा रवीन्द्र जडेजा के साथ उतरी है. रवि अश्विन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
Rohit Sharma On Ravi Ashwin: ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेल रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों के अलावा रवीन्द्र जडेजा के साथ उतरी है. रवि अश्विन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई क्रिकेट दिग्गज का मानना है कि टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में रवि अश्विन को होना चाहिए था, लेकिन इस ऑलराउंडर को प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया गया? इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है.
रवि अश्विन पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
टॉस के वक्त नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा से पूछा कि वर्ल्ड नंबर-1 रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला कितना मुश्किल था? इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि यह फैसला हमारे लिए आसान नहीं था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि रवि अश्विन जैसे खिलाड़ी के बिना उतरना आसान नहीं है... क्योंकि वह एक मैच विनर हैं. पिछले लंबे वक्त से रवि अश्विन टीम इंडिया के लिए मैच विनर रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी के बिना मैदान पर उतरना आसान नहीं था.
'आप उस चीज के पीछे जाते हैं जो टीम के हित में हो'
रोहित शर्मा ने कहा कि आप उस चीज के पीछे जाते हैं जो टीम के हित में हो. बहरहाल, हमने रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हालात तेज गेंदबाजों के मुताबिक है. इस वजह से हमने 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला लिया. भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि लगातार बादल छाए हुए हैं... लेकिन मुझे नहीं लगता कि पिच के स्वाभाव में बहुत ज्यादा बदलाव होगा. हम प्लेइंग इलेवन में 4 तेज गेंदबाजों के अलावा रवीन्द्र जडेजा के साथ उतरे हैं.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: क्या अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं देकर कप्तान रोहित शर्मा ने की बड़ी गलती? जानिए वजह