IND vs AUS: T20 विश्वकप के लिए खास प्लान पर काम कर रहे हैं कप्तान रोहित, जानें कैसे खिलाड़ियों की होगी परीक्षा
Rohit Sharma India vs Australia: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले बताया कि टीम इंडिया टी20 विश्वकप से पहले खास प्लान पर काम कर रही है.
Rohit Sharma India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय टीम मोहाली पहुंच गई है. कप्तान रोहित शर्मा ने मोहाली पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 से पहले कई तरह के प्रयोग करेगी. इस दौरान खिलाड़ियों को कई तरह से आजमाया जा सकता है.
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा, ‘‘मैं टीम में सुरक्षा की भावना लाना चाहता था और इसलिए हमने इन दोनों श्रृंखलाओं के साथ विश्व कप के लिए टीम घोषित कर दी. एशिया कप में भी लगभग हमारी यही टीम थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन छह मैचों में हम यह आजमाना चाहते हैं कि हम विभिन्न शैलियों में क्या हासिल कर सकते हैं. यह नए तरीके आजमाने से जुड़ा है जिसकी कोई सीमा नहीं है. आप टीम के लिए कई चीजें हासिल करने के लिए खुद को कई दिशाओं में आगे बढ़ा सकते हैं.’’
रोहित ने कहा,‘‘ हम खिलाड़ियों को अधिक चीजें आजमाने के लिए प्रेरित करेंगे. उदाहरण के लिए जो बल्लेबाज रिवर्स स्वीप नहीं खेल सकता क्या वह ऐसा कर सकता है और क्या वह ऐसा सही तरीके से कर सकता है. ऐसी चीजें जिन्हें करने में आप सहज महसूस नहीं करते हैं उन्हें करो और फिर देखते हैं क्या होता है.’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘जब आप विश्व कप खेलने के लिए जाते हैं तो आपके पास इन सभी चीजों के जवाब होने चाहिए. उदाहरण के लिए जैसे कि गेंदबाज वह अपने शुरुआती स्पैल में यार्कर या बाउंसर कर सकते हैं.’’
पिछले साल टी20 विश्वकप में शुरू में बाहर होने के बाद भारत ने बल्लेबाजी को लेकर अपने रवैए में बदलाव किया तथा रोहित ने कहा कि टीम अपना आक्रामक खेल जारी रखेगी और अगर शुरू में विकेट निकलते हैं तो उनके पास वैकल्पिक योजना भी होगी. उन्होंने कहा,‘‘ हम वैसा खेलना जारी रखेंगे. हमने मेरी कप्तानी का कार्यकाल शुरू होने पर इस पर स्पष्ट रूप से बात की थी और प्रत्येक इसको लेकर सहज है. इसके अलावा हम यदि संकट में होते हैं तो हम बचाव का दूसरा विकल्प भी जानते हैं. हमने इन चीजों पर बात करने में काफी समय बिताया है. ’’
रोहित ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अच्छी तरह से जानते हैं कि अगर हमारा स्कोर तीन विकेट पर 10 रन हो जाता है तो फिर हमें कैसी बल्लेबाजी करनी होगी. अगर हमारा स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन होता है तो फिर हमें कैसे बल्लेबाजी करनी होगी. इन चीजों पर लंबी बातचीत हुई है और अब इन पर केवल अमल करना बाकी है.’’
बल्लेबाजी शैली के बारे में रोहित ने कहा, ‘‘हमने जो रवैया अपनाया है उससे हमारा विश्वास बढ़ा है कि हम ऐसा खेल सकते हैं. यह बहुत अच्छा संकेत है. इन छह मैचों के बाद हमारी एक और समीक्षा बैठक होगी और फिर हम देखेंगे कि हमें विश्वकप में क्या करना होगा.’’
यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: 'रविंन्द्र जडेजा का नहीं होना बड़ा झटका, लेकिन इसके बावजूद बेहद मजबूत है टीम इंडिया', पूर्व दिग्गज ने बताया कारण