IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में अब टीम इंडिया हासिल कर सकती है जीत, जानें किस रणनीति से बदल सकता है गेम
Indore Test: इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य है, लेकिन क्या टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम को सीरीज में पहली जीत दर्ज करने से रोक सकते हैं?
IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया की दूसरी पारी 163 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 75 रनों का लक्ष्य मिला है. भारत के लिए दूसरा पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 142 गेंदों पर 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्के लगाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 26 रनों का योगदान दिया. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 75 रनों की दरकार है, लेकिन क्या भारतीय टीम चमत्कार कर सकती है? कंगारूओं को 75 रनों से पहले रोक सकती है? चलिए जानते हैं कि भारतीय टीम यहां से किस तरह मैच जीत सकती है!
ओपनर को जल्दी करना होगा चलता
इंदौर टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को महज 75 रन बनाने हैं. ऐसे में ओपनिंग पार्टनरशिप बेहद अहम होगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को जल्द से जल्द विदा करना चाहेंगे. दरअसल, इस सीरीज में कई बार देखा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने संघर्ष किया है. अगर भारतीय गेंदबाज टॉप ऑर्डर को जल्दी पवैलियन भेजने में कामयाब रहते हैं तो मैच का रूख बदल सकता है.
क्या भारतीय स्पिनर्स नामुमकिन को मुमकिन कर पाएंगे?
भारतीय स्पिनरों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर, रवि अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के सामने कंगारू बल्लेबाज बेबस नजर आए हैं. अगर भारतीय टीम मैच में वापसी करती है तो दोनों खिलाड़ियों की भूमिका अहम हो सकती है. इसके अलावा अक्षर पटेल मैच का रूख बदल सकते हैं. अगर टीम इंडिया के स्पिनर कंगारू टॉप ऑर्डर को जल्दी पवैलियन भेजने में कामयाब रहते हैं तो मैच किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन 30-35 रनों की पार्टनरशिप मैच टीम इंडिया से दूर ले जा सकती है.
उस्मान ख्वाजा और मार्नस लभुशेन का विकेट अहम
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और मार्नस लभुशेन स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. भारतीय टीम को अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दोनों बल्लेबाजों को जल्द क्रीज से विदा करना होगा. इसके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट निर्णायक हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
Video: उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा श्रेयस अय्यर का हैरतअंगेज कैच, देख कर हैरान रह जाएंगे आप
WPL 2023: मुंबई इंडियंस के बाद दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स ने जर्सी का किया अनावरण, देखें