India vs Australia ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरान कंगारू टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से जबकि वनडे की शुरुआत 17 मार्च से होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दो स्टार क्रिकेटर वापसी कर सकते हैं.


श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में चोटिल होने वाले संजू सैमसन कंगारुओं के विरुद्ध एकदिवसीय सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह वनडे के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. 


सैमसन ने पास किया फिटनेस टेस्ट


इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टी20 में संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन संजू सैमसन अपने घुटने की चोट से उबर चुके हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. संजू श्रीलंका के विरुद्ध मैच में कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पर्सनल फीजियो के साथ कोच्चि में अपनी चोट पर काम किया. अब वह एनसीए लौट आए हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स के बात करते हुए कहा, संजू चोट के आंकलन के लिए एनसीए लौट आए हैं. मैंने जो सुना है वह सौ फीसदी फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं. जहां तक बुमराह की बात है तो उन्हें फिट होने में एक महीने का वक्त और लगेगा. हमें उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे. लेकिन यह उनकी प्रगति पर निर्भर करेगा. फिलहाल बुमराह फिट नहीं हैं. 


रिहैब में हैं बुमराह


टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह रिहैब में हैं और वह अपनी चोट से उबर रहे हैं. बीत साल इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पीठ में समस्या की शिकायत की. बाद में पता चला कि उनकी पुरानी चोट फिर से उभर आई है. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज दौरा और एशिया कप मिस किया. इसके बाद चयनकर्ताओं ने टीम में उनके चयन के लिए जल्दबाजी दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह 6 ओवर की बॉलिंग कर पाए. जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अलावा टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. फिलहाल बुमराह रिहैब में हैं. मौजूदा समय में वह फिट नहीं है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें पहले दो टेस्ट के लिए टीम में चुना नहीं गया. बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 100 प्रतिशत फिट होने की आवश्यकता है. लेकिन वह इससे अभी एक महीने दूर हैं. मुझे डर है पीठ की चोट में समय लगता है और रिहैब एक लंबी प्रक्रिया है. 


यह भी पढ़ें:


U19 Women T20 WC: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बोलीं शेफाली वर्मा- 'बर्थडे गिफ्ट में आपसे सिर्फ विश्व कप ट्रॉफी चाहती हूं'