(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज में की जोरदार वापसी, लियोन- हेड बने होरी
IND vs AUS Test Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की हर एक अपडेट के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.
LIVE
Background
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 75 रन बनाने की जरूरत है. अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सीरीज में बनी रहेगी. फिलहाल टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है.
इंदौर टेस्ट में एक सेशन को छोड़ दिया जाए तो सबकुछ ऑस्ट्रेलियाई टीम के हक में ही गया है. हालांकि टॉस टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित हुए. भारतीय टीम पहले दिन दूसरे सेशन में ही 109 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट गंवाकर 47 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.
भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में जोरदार वापसी की. 12 रन के अंदर ही 6 विकेट लेकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को 88 रन पर ही रोक दिया था. लेकिन दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत ने पहली पारी की तुलना में कुछ बेहतर बल्लेबाजी तो की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने 75 रन का लक्ष्य रखने में कामयाब हो पाया.
यह टेस्ट मैच पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम ही रहा है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के हीरो कुहमन रहे, जिन्होंने 5 विकेट हासिल करके टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. भारत की ओर से जडेजा, अश्विन और उमेश यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के हीरो लियोन रहे. लियोन 8 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए.
अगर ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहता है तो उसका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना तय हो जाएगा. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की पोजिशन भी बरकरार रखने में कामयाब रहेगी.
पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया के कब्जे में आ गया था मैच
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट को पहले सेशन से ही अपने कब्जे में ले लिया था. ऑस्ट्रेलिया पहले दिन पहले सेशन में इंडिया के 7 विकेट हासिल करने में कामयाब रहा था. इंडिया इसके बाद वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाया. भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए और 88 रन की निर्णायक बढ़त हासिल की. इंडिया दूसरी पारी में 163 रन बनाने में कामयाब रहा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 76 रन का टारगेट ही मिला. ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने दूसरी पारी में 8 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ सीरीज में बना हुआ है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है.
हेड-लाबुशेन ने नहीं दिया कोई मौका
76 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अश्विन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. अश्विन ने मैच की दूसरी गेंद पर ही विकेट हासिल कर लिया था. लेकिन इसके बाद हेड और लाबुशेन ने मोर्चा संभाल लिया. हेड 49 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी.
ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मिली जीत
ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ली है. 76 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन पहले सेशन में ही हासिल करने में कामयाब रही. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत बेहद ही खास है.
ऑस्ट्रेलिया की जोरदार वापसी
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 9 विकेट से जीतने के करीब पहुंच चुका है. ऑस्ट्रेलिया को 12 रन और बनाने की जरूरत है.
पहला घंटा ऑस्ट्रेलिया के नाम
तीसरे दिन पहले घंटे का खेल पूरा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस एक घंटे में एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 20 रन और बनाने की जरूरत है. मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पाले में जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी की है.