IND vs AUS 1st Test Day 1 Stumps: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट, बुमराह-सिराज ने बरपाया कहर; बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS 1st Test Day 1 Stumps: पहले दिन भारतीय टीम 150 रनों पर ऑलआउट हुई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए.
LIVE
Background
IND vs AUS 1st Test Day 1 Stumps: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम के लिए मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल इस मैच से बाहर होंगे. रोहित और गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा भी शामिल हो सकते हैं.
टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से नहीं आए हैं. उनकी वाइफ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा भारतीय टीम रोहित के बिना मैदान पर उतरेगी. देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वे नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आ सकती है. अगर भारत की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो बुमराह के साथ हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. अगर राणा को मौका मिला तो यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है. उसके पास घातक बॉलिंग यूनिट है और इसके अटैकिंग बैटिंग लाइनअप भी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम होम ग्राउंड पर होगी. इसका उसे फायदा भी मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में उस्मान ख्वाया और मार्नस लाबुशेन को जगह मिल सकती है. इनके साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जगह लगभग तय है. कंगारू टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा
ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड
IND vs AUS 1st Test Full Highlights: पहले दिन का खेल खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए थे. भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 67 रनों पर सात विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 83 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 06 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह अब तक चार विकेट ले चुके हैं.
IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62/7
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 62 रन है. कंगारू अभी टीम इंडिया से 88 रन पीछे हैं. एलेक्स कैरी 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. साथ में मिचेल स्टार्क दो रन पर हैं. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह चार विकेट ले चुके हैं.
IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
59 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर सातवां झटका दिया. कमिंस पांच गेंद में तीन रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 91 रन पीछे है.
IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
सिर्फ 47 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया है. मार्नस लाबुशेन 52 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. लाबुशेन को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया. कंगारू अभी भारत से 103 रन पीछे हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह 3 और मोहम्मद सिराज दो विकेट ले चुके हैं.
IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के लिए कैरी-लाबुशेन कर रहे हैं बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए. एलेक्स कैरी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.