IND vs AUS 1st Test Day 1 Stumps: पर्थ टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट, बुमराह-सिराज ने बरपाया कहर; बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS 1st Test Day 1 Stumps: पहले दिन भारतीय टीम 150 रनों पर ऑलआउट हुई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए.

एबीपी लाइव Last Updated: 22 Nov 2024 03:28 PM
IND vs AUS 1st Test Full Highlights: पहले दिन का खेल खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए थे. भारत के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 67 रनों पर सात विकेट गंवा दिए. ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 83 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 06 रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह अब तक चार विकेट ले चुके हैं. 

IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62/7

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 62 रन है. कंगारू अभी टीम इंडिया से 88 रन पीछे हैं. एलेक्स कैरी 27 गेंद में तीन चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. साथ में मिचेल स्टार्क दो रन पर हैं. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह चार विकेट ले चुके हैं. 

IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा

59 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को आउट कर सातवां झटका दिया. कमिंस पांच गेंद में तीन रन ही बना सके. ऑस्ट्रेलिया अभी भारत से 91 रन पीछे है. 

IND vs AUS 1st Test Live Score: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा

सिर्फ 47 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया है. मार्नस लाबुशेन 52 गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. लाबुशेन को मोहम्मद सिराज ने LBW आउट किया. कंगारू अभी भारत से 103 रन पीछे हैं. अब तक जसप्रीत बुमराह 3 और मोहम्मद सिराज दो विकेट ले चुके हैं.  

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के लिए कैरी-लाबुशेन कर रहे हैं बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए. एलेक्स कैरी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, मार्श आउट

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. मिचेल मार्श महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑस्ट्रेलिया ने 16.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए हैं. लाबुशेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को विकेट की तलाश, ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श-लाबुशेन कर रहे हैं बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए. मार्श 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवरों में बनाए 37 रन

ड्रिंक्स ब्रेक. ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 37 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श 5 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भारत से 113 रन पीछे है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श-लाबुशेन कर रहे है बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए. मिचेल मार्श और लाबुशेन 1-1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.


भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं. वहीं हर्षित राणा ने एक विकेट लिया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: हर्षित राणा ने भारत को दिलाया बड़ा विकेट, हेड आउट

हर्षित राणा ने भारत को बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने ट्रेविस हेड को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड 11 रन बनाकर आउट हुए. 


ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 32 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत से 119 रन पीछे ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्नस लाबुशेन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भारत से 119 रन पीछे है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में बनाए 19 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 19 रन बनाए हैं. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने हर्षित राणा को ओवर सौंपा है. यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: जसप्रीत बुमराह का कहर

जसप्रीत बुमराह ने भारत को लगातार दो गेंद में दो विकेट दिलाई हैं. पहले उस्मान ख्वाजा, फिर अगली ही गेंद पर उन्होंने स्टीव स्मिथ को LBW आउट किया. 6.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 19 रन हो गया है. ट्रेविस हेड नए बल्लेबाज क्रीज पर आए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: 5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 14/1

5 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं और मार्नस लबुशेन अभी खाता नहीं खोल सके हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया अभी 136 रन पीछे है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

जसप्रीत बुमराह ने पारी के तीसरे ओवर में नाथन मैकस्वीनी को 10 रन के स्कोर पर LBW आउट किया. तीसरे क्रम पर मार्नस लबुशेन बैटिंग करने आए हैं. 2.3 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ख्वाजा और मैकस्वीनी ने की पारी की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेब्यूटेंट नाथन मैकस्वीनी ओपनिंग कर रहे हैं. पहले ओवर में 6 रन आए. मैकस्वीनी 4 और उस्मान ख्वाजा एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारत 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट

टीम इंडिया पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए सबसे ज्यादा रन नीतीश रेड्डी ने बनाए. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए. उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इनको अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जयसवाल और देवदत्त पडिक्कल खाता तक नहीं खोल पाए.


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. हेजलवुड ने 4 विकेट झटके. उन्होंने 13 ओवरों में 29 रन दिए. मिचेल स्टार्क ने 11 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लिए.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा नौवां झटका, बुमराह आउट

भारत का नौवां विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह 8 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 144 रन बनाए हैं. नीतीश रेड्डी 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा आठवां झटका

भारत का आठवां विकेट हर्षित राणा के रूप में गिरा. वे महज 7 रन बनाकर आउट हुए. हर्षित राणा को हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


भारत ने 46.4 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत आउट

टीम इंडिया का बड़ा विकेट गिरा. ऋषभ पंत 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया है. पंत और नीतीश रेड्डी के बीच अच्छी साझेदारी हो गई थी. 


भारत ने 45.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: पंत-रेड्डी ने संभाली पारी

भारत ने 44 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतीश रेड्डी 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार

भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम इंडिया ने 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतीश रेड्डी 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. 

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया के लिए पंत-रेड्डी कर रहे हैं बैटिंग

टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए हैं. नीतीश रेड्डी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 37 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 93 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत ने 34 ओवरों में बनाए 82 रन

भारत ने 34 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतीश रेड्डी 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत ने 32 ओवरों में बनाए 73 रन

भारत ने 32 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 42 गेंदों में 2 चौके लगाए हैं. नीतीश रेड्डी अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, सुंदर आउट

भारत का छठा विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा. वे 15 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर को मिचेल मार्श ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत ने 30 ओवरों में बनाए 67 रन

भारत ने 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक 26 रन से ज्यादा नहीं बना पाया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत ने 30 ओवरों में बनाए 67 रन

भारत ने 30 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज अभी तक 26 रन से ज्यादा नहीं बना पाया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत को लगा पांचवां झटका, जुरेल आउट

भारत का पांचवां विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. जुरेल को मिचेल मार्श ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


भारत ने 28 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 60 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले का आगाज

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत के लिए ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया है. मिचेल मार्श को ओवर सौंपा गया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन

टीम इंडिया के लिए पहला सेशन ठीक नहीं रहा. यह पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार

भारत का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम इंडिया ने 25 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 51 रन बनाए हैं.ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों ने एक-एक चौका लगाया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को एक और झटका, केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का चौथा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. वे 74 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाकर आउट हुए. राहुल को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


भारत ने 22.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 47 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत के लिए राहुल-पंत कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 40 रन बनाए हैं. केएल राहुल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया पर्थ टेस्ट में फिलहाल बैकफुट पर है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका, कोहली आउट

टीम इंडिया का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया संकट की स्थिति में है. उसने 16.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 32 रन बनाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत के लिए कोहली-राहुल कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 20 रन बनाए हैं. केएल राहुल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. विराट कोहली अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: देवदत्त पडिक्कल आउट

जोश हेजलवुड ने पारी के 11वें ओवर में देवदत्त पडिक्कल को विकेटकीपर के हाथों कैच करवाया. पडिक्कल 23 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए. चौथे क्रम पर बैटिंग करने विराट कोहली आए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया ने रनों पर लगाई लगाम

10 ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल ने तीसरे ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया था. अब देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल संभल कर खेल रहे हैं. राहुल ने 8 और पडिक्कल अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: 7 ओवरों में भारत 11/1

7 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने 6 रन बना लिए हैं और देवदत्त पडिक्कल 11 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत के लिए राहुल-पडिक्कल कर रहे हैं बैटिंग

भारत ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 8 रन बनाए हैं. केएल राहुल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. देवदत्त पडिक्कल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मात्र विकेट स्टार्क ने लिया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: टीम इंडिया को पहला झटका, यशस्वी आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. यशस्वी जयसवाल आउट हो गए हैं. वे खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया की बेहद खराब शुरुआत हुई है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत ने 2 ओवरों में बनाए 5 रन

टीम इंडिया ने 2 ओवरों में 5 रन बनाए हैं. एक चौका बाय से मिला है. यशस्वी और राहुल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. स्टार्क ने अपने ओवर में एक रन दिया था. वहीं दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया. उन्होंने मेडन ओवर निकाला.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत के लिए राहुल-यशस्वी कर रहे हैं ओपनिंग

भारत के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क को पहला ओवर सौंपा है. टीम इंडिया की शुरुआत चौके से हुई है. यशस्वी ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेज़लवुड

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: राणा को मिला डेब्यू का मौका

टीम इंडिया ने बतौर स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. नीतीश राणा को डेब्यू का मौका दिया है. टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में यह मैच खेलेगी.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.

IND vs AUS 1st Test Day 1 Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs AUS 1st Test Day 1 Stumps: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम के लिए मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अनुभवी खिलाड़ी शुभमन गिल इस मैच से बाहर होंगे. रोहित और गिल की गैरमौजूदगी में देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा भी शामिल हो सकते हैं.


टीम इंडिया के लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से नहीं आए हैं. उनकी वाइफ ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. लिहाजा भारतीय टीम रोहित के बिना मैदान पर उतरेगी. देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वे नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आ सकती है. अगर भारत की बॉलिंग यूनिट की बात करें तो बुमराह के साथ हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. अगर राणा को मौका मिला तो यह उनका डेब्यू टेस्ट मैच होगा.


पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है. उसके पास घातक बॉलिंग यूनिट है और इसके अटैकिंग बैटिंग लाइनअप भी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम होम ग्राउंड पर होगी. इसका उसे फायदा भी मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में उस्मान ख्वाया और मार्नस लाबुशेन को जगह मिल सकती है. इनके साथ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जगह लगभग तय है. कंगारू टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी.


भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन -


भारत : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज/हर्षित राणा


ऑस्ट्रेलिया : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, जोश हेजलवुड

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.