IND vs AUS: मार्श की तूफानी बल्लेबाज़ी और स्टार्क की घातक गेंदबाजी भी ऑस्ट्रेलिया को नहीं दिला सकी जीत, भारत ने जीता पहला वनडे
IND vs AUS: 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने एक समय सिर्फ 39 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को जीत दिलाई.
IND vs AUS, 1st ODI- Full Match Highlights: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 16 के स्कोर पर 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए लक्ष्य की तरफ लेकर जाने का काम किया, जिसमें उन्हें रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ मिला. राहुल ने जहां 75 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं जडेजा ने भी नाबाद 45 रन बनाए.
KL Rahul Half Century, IND vs AUS 1st ODI: मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे में केएल राहुल ने टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से उबारा. राहुल ने 73 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 146 रन है. टीम इंडिया को जीत के लिए 90 गेंदों में 39 रन बनाने हैं.
IND vs AUS Live Score: 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 100 रन हो गया है. केएल राहुल 32 और रवींद्र जडेजा 10 रनों पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को अब जीत के लिए 89 रन बनाने हैं. राहुल अब तक चार चौके लगा चुके हैं.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 20वें ओवर में 83 रनों पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा. भारतीय कप्तान ने 31 गेंदों पर 25 रन बनाए. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने आउट किया. भारत को अभी जीत के लिए 106 रन बनाने हैं. क्रीज़ पर रवींद्र जडेजा आए हैं.
India vs Australia 1st ODI Live Score: 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 70 रन हो गया है. हार्दिक पांड्या 19 गेंदों पर 16 और केएल राहुल 28 गेंदों में 23 रनों पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब 118 रन चाहिए.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैदान पर उतरने के साथ बल्ले से आक्रामक तेवर दिखाते हुए अब तक 12 गेंदों का सामना करने के बाद 11 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शानदार चौके भी शामिल हैं. वहीं लोकेश राहुल भी 3 चौकों की मदद से 17 र बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम का स्कोर 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन, जीत के लिए 131 रनों की दरकार.
मुंबई वनडे मैच में भारतीय टीम को चौथा झटका 39 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में लगा जिनको मिचेल स्टार्क ने मार्नश लाबुशेन के हाथों 20 के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर भेजा पवेलियन. अब लोकेश राहुल का साथ देने के लिए मैदान पर हार्दिक पांड्या उतरे हैं.
16 रनों के स्कोर तक 3 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम की पारी को शुभमन गिल और लोकेश राहुल ने संभालते हुए 10 ओवर समाप्त होने पर स्कोर 39 रनों तक पहुंचा दिया है. दोनों के बीच में चौथे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम को जीत के लिए अभी 150 रनों की दरकार.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 5वें ओवर में ही सिर्फ 16 रनों पर टीम इंडिया ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. इस दौरान ईशान किशन 03, विराट कोहली 04 और सूर्यकुमार यादव शून्य पर आउट हुए. अब केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज़ पर हैं. भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य है.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: दूसरे ही ओवर में सिर्फ 5 रनों पर टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है. ईशान किशन आठ गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मार्कस स्टोइनिस ने पवेलियन भेजा. अब क्रीज़ पर शुभमन गिल और विराट कोहली हैं.
IND vs AUS 1st ODI: मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम 188 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. मार्श ने 65 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए. उनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और मेहमान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 34वें ओवर में 188 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने 9वां विकेट गंवा दिया है. सिराज ने शानदार गेंद पर सीन एबॉट को आउट कर कंगारुओं का 9वां झटका दिया. सिराज की यह दूसरी सफलता है. भारतीय गेंदबाज लगातार सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे मेहमान टीम के बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए तरस रहे हैं.
India vs Australia 1st ODI Live: 33वें ओवर में 184 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट गंवा दिया है. ग्लेन मैक्सवेल आठ रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. जडेजा की यह दूसरी सफलता है. अब सीन एबॉट और मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर हैं.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 32वें ओवर में 184 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने सातवां विकेट गंवा दिया है. शमी ने मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजा. शमी की यह तीसरी सफलता है. स्टोइनिस पांच रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज़ पर ग्लेन मैक्सवेल और सीन एबॉट हैं.
IND vs AUS 1st ODI Live Score: 30वें ओवर में 174 रनों पर ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवा दिया है. शमी ने कैमरून ग्रीन को 12 रनों पर बोल्ड किया. शमी की यह दूसरी सफलता है. अब ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस क्रीज़ पर हैं.
India vs Australia 1st ODI Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 28वें ओवर में 169 रनों पर अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. तेजी से रन बना रहे जोश इंग्लिश एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शमी ने बोल्ड किया. अब क्रीज़ पर ग्लेन मैक्सवेल आए हैं.
IND vs AUS 1st ODI Live: 24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 147 रन है. जोश इंग्लिश और कैमरून ग्रीन क्रीज़ पर हैं. वहीं ट्रेविस हेड 05, स्टीव स्मिथ 22, मार्नस लाबुशेन 15 और मिचेल मार्श 81 रनों पर आउट हुए. भारत के लिए अब तक रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट मिशेल मार्श के रूप में गिरा. वे 65 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने यह विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवरों में 129 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 17 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बना लिए हैं. मार्श ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 54 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. लाबुशेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा. वे 30 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए हैं. टीम ने 13 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बना लिए हैं. मार्श 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बना लिए हैं. मार्श ने 33 गेंदों में 39 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. स्मिथ 29 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम विकेट की तलाश में है.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 9 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. मार्श 25 रन और स्मिथ 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए सिराज ने 4 ओवरों में 29 रन दिए और 1 विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए. स्मिथ 10 रन और मार्श 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं. स्मिथ 9 रन और मार्श 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए हैं. मिचेल मार्श 9 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि स्टीव स्मिथ खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम का पहला विकेट ट्रेविस हेड के रूप में गिरा. उन्हें सिराज ने आउट किया. सिराज ने 2 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले का आगाज हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि भारत ने मोहम्मद शमी को पहला ओवर सौंपा है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच से ठीक पहले दोनों ही देशों का राष्ट्रगान गाया जा रहा है. दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उपस्थित हैं. इसके बाद मुकाबला शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
भारत ने मुंबई वनडे के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले मैदान में बैटिंग के लिए उतरेगी.
भारत ने मुंबई वनडे के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले मैदान में बैटिंग के लिए उतरेगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को प्रैक्टिस करवाई. उन्होंने खुद बैटिंग करके गिल को कैच लेने के तरीके समझाए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.
नमस्कार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
India vs Australia 1st ODI Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इससे पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी. अब वह वनडे में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी करेंगे. टीम इंडिया पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. यह मैच विराट कोहली के लिए अहम होगा.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे वनडे क्रिकेट में 13000 रन बनाने के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने इस आंकड़े को छूने के लिए 191 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ भी एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं. वे भारत के खिलाफ सभी फॉर्मेट्स में शतक जड़ने के मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. इसके लिए स्मिथ को शतक लगाना होगा.
भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से ब्रेक लिया है. रोहित की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को टॉप बैटिंग ऑर्डर में मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं. टीम इंडिया मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. पांड्या उमरान मलिक, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं. स्पिनर कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -