IND vs AUS: टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, शमी के बाद गिल-गायकवाड़ और राहुल-सूर्या चमके
India vs Australian 1st ODI: टीम इंडिया ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.
शनिवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले खेलने के बाद भारत को 277 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर आठ गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए पहले गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 74 और रुतुराज गायकवाड़ ने 71 रनों की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 50 और केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 48 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. वहीं केएल राहुल 46 पर पहुंच गए हैं. दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत है.
44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 247 रन हो गया है. सूर्यकुमार यादव 40 गेंदों में 35 और केएल राहुल 50 गेंदों में 43 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 69 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अब जीत के लिए 36 गेंदों में सिर्फ 30 रन बनाने हैं.
39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 214 रन हो गया है. कप्तान केएल राहुल 35 गेंदों में 26 और सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 19 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अब 66 गेंदों में जीत के लिए सिर्फ 63 रन बनाने हैं.
35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 196 रन है. कप्तान केएल राहुल 25 गेंदों में 20 और सूर्यकुमार यादव 11 गेंदों में 07 पर खेल रहे हैं. भारत को अब 90 गेंदों में जीत के लिए 81 रन बनाने हैं.
33वें ओवर में 185 के स्कोर पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया. ईशान किशन 26 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ईशान को पैट कमिंस ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.
32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 184 रन हो गया है. केएल राहुल 15 और ईशान किशन 18 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 178 रन है. ईशान किशन 18 गेंदों में 15 और केएल राहुल 14 गेंदों में 12 पर खेल रहे हैं. दोनों को एक-एक जीवनदान मिल चुका है.
26वें ओवर में 151 के कुल स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिर गया. शुभमन गिल 63 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. गिल को एडम जम्पा ने बोल्ड किया.
24वें ओवर में 148 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. श्रेयस अय्यर आठ गेंदों में सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अय्यर रन आउट हुए. अब कप्तान केएल राहुल बैटिंग के लिए आए हैं.
22वें ओवर में 142 के स्कोर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा. शानदार बल्लेबाजी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ 77 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 10 चौके निकले. अब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 129 रन हो गया है. गायकवाड़ 69 गेंदों में 63 और गिल 51 गेंदों में 64 पर खेल रहे हैं. दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं.
18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 120 रन हो गया है. शुभमन गिल 44 गेंदों में 59 और गायकवाड़ 64 गेंदों में 59 पर खेल रहे हैं. गिल के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले हैं. वहीं गायकवाड़ अब तक 9 चौके लगा चुके हैं.
शुभमन गिल ने सिर्फ 37 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. वह 53 रनों पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक पांच चौके और दो छक्के आ चुके हैं. दूसरी तरफ रुतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों में 41 पर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 95 रन हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई है. पहले 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 66 रन है. गिल 23 गेंदों में 32 और गायकवाड़ 37 गेंदों में 32 पर खेल रहे हैं. दोनों बेहद आसानी से रन बना रहे हैं.
सीन एबॉट ने सातवां ओवर मेडन फेंका. इस ओवर में रुतुराज गायकवाड़ को जीवनदान मिला. विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने गायकवाड़ का कैच छोड़ दिया. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 43 रन है. गिल 25 और गायकवाड़ 17 पर हैं.
शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन हो गया है. गिल 24 और गायकवाड़ 16 पर खेल रहे हैं.
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 20 रन है. शुभमन गिल सात गेंदों में 11 और रुतुराज गायकवाड़ 11 गेंदों में 09 पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है. भारत के लिए रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ओपनिंग आए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 77 रनों का लक्ष्य दिया है.
मोहाली वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी की और बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोक दिया. ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस ने 45 और मार्नस लाबुशेन ने 39 रनों की पारी खेली. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया. शमी ने अपने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 51 रन देकर पांच विकेट झटके.
48वें ओवर में 250 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिर गया है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोश इंग्लिस अर्धशतक से चूक गए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने कैच आउट कराया. इंग्लिस ने 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 45 रन बनाए.
47वें ओवर में 248 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर गया है. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड किया. स्टोइनिस ने 21 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए.
45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 230 रन हो गया है. जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया की अच्छी वापसी कराई है. स्टोइनिस 21 और इंग्लिस 36 पर खेल रहे हैं.
43 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट पर 214 रन है. जोश इंग्लिस 29 गेंदों में 23 और मार्कस स्टोइनिस 12 गेंदों में 18 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से बाउंड्री लगा रहे हैं. इन दोनों से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी.
40वें ओवर में 186 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. कैमरून ग्रीन के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा. ग्रीन रन आउट हुए. उन्होंने 52 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए. अब जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर हैं.
फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मोहाली में बारिश रुक गई है. मैच जल्द शुरू हो सकता है. बारिश की वजह से ज्यादा देर खेल नहीं रुका, इस वजह से ओवर्स नहीं कांटे जाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले वनडे में बारिश ने खलल डाल दी है. फिलहाल बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है और कवर्स मैदान पर आ गए हैं. अब तक 35.4 ओवर का खेल हुआ. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 166 रन बनाए. कैमरून ग्रीन 41 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 और जोश इंग्लिस 03 पर खेल रहे हैं.
33वें ओवर में 157 के स्कोर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. मार्नस लाबुशेन 49 गेंदों में 39 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर आउट हुए. लाबुशेन बेहद अजीब तरीके से आउट हुए. अब कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस क्रीज पर हैं.
32 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 156 रन हो गया है. कैमरून ग्रीन 14 और मार्नस लाबुशेन 39 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
मार्नस लाबुशेन और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से निकाल दिया है. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 148 रन हो गया है. लाबुशेन 35 और ग्रीन 11 पर खेल रहे हैं.
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 131 रन हो गया है. मार्नस लाबुशेन 29 गेंदों में 23 और कैमरून ग्रीन 11 गेंदों में 5 पर खेल रहे हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर 52, स्टीव स्मिथ 41 और मिचेल मार्श 04 पर आउट हुए. मोहम्मद शमी को दो और रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला.
22वें ओवर में 112 के स्कोर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. स्टीव स्मिथ के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. स्मिथ को शमी ने बोल्ड आउट किया. उन्होंने 60 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए. शमी का यह दूसरा विकेट है. अब कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
19वें ओवर में 98 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. डेविड वॉर्नर 53 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर को जडेजा ने आउट किया. वह छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए.
पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. डेविड वॉर्नर 49 गेंदों में 50 रनों पर पहुंच गए हैं. वनडे में यह वॉर्नर का 29वां अर्धशतक है. उनके साथ स्टीव स्मिथ 43 गेंदों में 23 पर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 12 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 51 रन बनाए. वॉर्नर 34 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टीव स्मिथ ने 34 गेंदों में 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 29 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. वॉर्नर 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. शमी-बुमराह 4-4 ओवर फेंक चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए. मोहम्मद शमी ने 3 ओवरों में एक विकेट लेकर 15 रन दिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवरों में 2 मेडन निकालकर 7 रन दिए हैं. स्मिथ 12 रन और वॉर्नर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए हैं. वॉर्नर अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. स्मिथ 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवाया और दूसरा ओवर मेडन रहा. भारत के लिए दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वॉर्नर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. ओपनर मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया. शमी की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कैच लपका. मार्श के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ बैटिंग करने आए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जाने वाले वनडे मैच की शुरुआत होने में कुछ ही मिनट बचे हैं. टीम इंडिया फील्डिंग कर रही है. उसके खिलाड़ी मैदान पर आ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा
भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे के लिए टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा.
नमस्कार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोपहर 1 बजे टॉस होगा. वहीं 1.30 बजे से मुकाबले का आगाज होगा. केएल राहुल सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत की कप्तानी करेंगे. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IND vs AUS 1st ODI Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. केएल राहुल इस मैच में भारत की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया है. ये प्लेयर्स तीसरे वनडे से मैदान पर वापसी करेंगे. भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. उन्हें ब्रेक दिया गया है.
अगर मोहाली वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. रोहित की गैरमौजूदगी में ईशान अहम भूमिका निभा सकते हैं. टीम इंडिया नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है. वहीं श्रेयस अय्यर भी मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अय्यर को नंबर 4 पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. वाशिंगटन सुंदर या तिलक वर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवर ऑल रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. हालांकि आंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी नजर आता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 54 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे इसी साल मार्च में खेला गया था. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली ने चेन्नई में अर्धशतकीय पारी खेली थी. हालांकि फिर भी टीम नहीं जीत सकी.
मोहाली वनडे के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट -
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), तिलक वर्मा/वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -