INDW vs AUSW Semifinal: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी
INDW vs AUSW Semifinal: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी
Advertisement
Ad
IND vs AUS Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है.
सेट जेमिमा लौटी पवेलियन, भारत को लगा चौथा बड़ा झटका
टी20 विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चौथा बड़ा झटका लग गया है. इन फॉर्म और सेट बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज 43 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम को पहला बड़ा झटका लग गया है. दरअसल, स्टार ओपनर शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर मेगन शूट का शिकार बनीं. स्कोर - 2.1 ओवर 15-1.
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बनाने होंगे 173 रन
भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए 173 रन बनाने होंगे. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का स्कोर खड़ा किया है. टीम के लिए मेग लैनिंग ने कप्तानी पारी खेली.
गार्डनर और लैनिंग कर रही हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, बड़े स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई टीम विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइलनल में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही है. एश गार्डनर और मेग लैनिंग तेजी से रन बना रही हैं. स्कोर 16 ओवर 126-2
भारत को मिली दूसरी बडी सफलता अर्धशतक लगा चुकी बेथ मूनी हुईं आउट
टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी बड़ी सफलता मिल गई है. अनुभवी गेंदबाज शिखा पांडे ने अर्धशतक लगा चुकी बेथ मूनी (54) को भेजा पवेलियन.
ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत 10 ओवर में बनाए 69 रन
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबतक शानदार बल्लेबाजी की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवर की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, एलेसा हीली को राधा यादव ने भेजा पवेलियन
भारत को टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, भारत की स्टार आलराउंडर राधा यादव ने एलेसा हीली को 25 रन पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूत शुरूआत मिली है. टीम की ओपनर बेथ मूनी और एलिसा हीली ताबड़तोड़ बल्लेबजी कर रही हैं. टीम का स्कोर पांच ओवर में 31-0.
Women's T20 World Cup Semi Final Live: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इस मुकाबले में भारत का इरादा ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री करने का होगा. हालांकि दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.
शानदार रहा है भारतीय टीम का सफर
आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अब तक बेहतरीन रहा है. भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की. भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को हार मिली. जबकि चौथे मैच में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 5 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडेय, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.