INDW vs AUSW Semifinal: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में 5 रन से हारी टीम इंडिया, काम नहीं आई हरमनप्रीत की कप्तानी पारी

Advertisement

IND vs AUS Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कांटे की होने की उम्मीद है.

ABP Live Last Updated: 23 Feb 2023 09:45 PM
टी20 वर्ल्ड कप जीतने का टूटा सपना भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 5 रनों से हराया

भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. 

Continues below advertisement
मुश्किल में भारतीय पारी, ऋचा घोष लौटी पवेलियन

भारतीय टीम सेमीफाइनल में मुश्किल में नजर आ रही है. दरअसल, टीम की इन फॉर्म बल्लेबाज ऋचा घोष 14 रन बनाकर रनआउट हो गईं हैं. 

बैकग्राउंड

Women's T20 World Cup Semi Final Live: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 23 फरवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इस मुकाबले में भारत का इरादा ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में एंट्री करने का होगा. हालांकि दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है.


शानदार रहा है भारतीय टीम का सफर


आईसीसी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अब तक बेहतरीन रहा है. भारत ने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री की. भारतीय महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ शुरुआत की. पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात दी. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भारत को हार मिली. जबकि चौथे मैच में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 5 रन से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI


भारत की संभावित प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, शिखा पांडेय, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पैरी, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, अलाना किंग, मेगन शूट, डार्सी ब्राउन.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.