IND vs AUS: कोंस्टस ने ऐसा क्या किया कि हो रही तारीफ? पढ़ें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की प्रतिक्रिया
Border Gavaskar Trophy: सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से न सिर्फ भारतीय गेंदबाजों को हैरान किया, बल्कि अपने गुरु को भी प्रभावित किया.
Shane Watson Sam Konstas: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट में सैम कोंस्टस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेला था. जिसमें कोंस्टस ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया था. यहां तक कि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भी उनके सामने कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने कोंस्टस की विस्फोटक डेब्यू पारी की तारीफ की है.
एसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दौरे के दौरान शेन वाटसन ने कहा, "मैं समझता था कि उनकी खेल योजना क्या है - योजना ए क्या थी. इसलिए जब योजना बी कुछ ही ओवरों के भीतर शुरू हुई, तो यह थोड़ा आश्चर्यजनक था. लेकिन हमने हमेशा जिस एक बात पर चर्चा की है, वह है अपनी अंतरात्मा पर भरोसा करना."
सैम कोंस्टस के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा "सैम के साथ काम करते हुए, मुझे लगा कि वह बहुत शांत और संयमित इंसान हैं, जो गहराई से सोचते हैं और ज्यादा बोलते नहीं. लेकिन टेस्ट मैच में हमने देखा कि वह एकदम अलग हैं – उन्होंने बिना दबाव के शानदार प्रदर्शन किया और अपनी काबिलियत दिखाई."
सैम कोंस्टस ने पहली पारी में 92.30 की स्ट्राइक रेट से 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दूसरी पारी में कोंस्टस 18 गेंदों पर 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए थे. लेकिन शेन वॉटसन को भरोसा है कि कोंस्टस रेड-बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करेंगे.
शेन वॉटसन ने आगे कहा, "सैम में बड़ी स्टेज पर खेलने का आत्मविश्वास है. वह तकनीकी रूप से बहुत मजबूत हैं और कमजोर गेंदों का इंतजार करते हैं. वह गेंद को जमीन पर मारने की क्षमता भी रखते हैं. हालांकि, जब फील्ड सेट हो और रैंप शॉट जैसे विकल्प बंद हो जाएं, तो वह खुद को कैसे एडजस्ट करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा."
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी