Suryakumar Yadav Test Debut: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बैक इंजरी के चलते न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होना पड़ा था. अब उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2-3 टेस्ट खेलने के भी आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं, सरफराज खान के बारे में कहा जा रहा है कि फिलहाल उन्हें टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.


इनसाइड स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट में BCCI सूत्र के हवाले से कहा गया है, 'अगले कुछ दिनों में श्रेयस NCA आएंगे और अपना रिहैब शुरू करेंगे. अभी तक हमें जो पता है वो यह है कि उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती 2-3 टेस्ट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि अभी हमारे पास लंबा वक्त है, ऐसे में अगर वह जल्द ही रिकवरी कर लेते हैं तो निश्चित तौर पर वह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे.'


सूर्या को मिल सकता है डेब्यू का मौका
BCCI सूत्र ने बताया, 'ऋषभ पंत इस सीरीज में उपलब्ध नहीं है. अगर श्रेयस भी बाहर ही रहते हैं तो फिर सूर्या का नंबर आ सकता है. यही कारण है कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई है. हालांकि फिलहाल फोकस श्रेयस की रिकवरी पर ही है. वह भारतीय परिस्थितियों में टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं.'


क्या सरफराज़ को नहीं मिलेगी जगह?
BCCI सूत्र का कहना है, 'सरफराज को अपने मौके का इंतजार करना होगा. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया है लेकिन वह इंडिया-ए की ओर से उसी अंदाज में नहीं खेल पाए हैं. टेस्ट टीम में जगह बनाने से पहले उन्हें इंडिया-ए के लिए बेहतर खेलना होगा. अगर वह मुश्किल परिस्थितियों में इंटरनेशनल गेंदबाजों के सामने रन बनाने में सफल रहते हैं, तब वह टीम में जगह पाने के दावेदार होंगे.'


यह भी पढ़ें...


Hockey WC 2023: क्वार्टरफाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई नहीं कर पाई भारतीय टीम, अब क्रॉसओवर मैच से निकलेगी राह