Shubman Gill Catch Controversy IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले के दौरान एक विवाद छिड़ गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान शुभमन 18 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. फैंस ने अंपायर और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर चीटिंग का आरोप लगाया. यहां तक की स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने भी चीट-चीट करके चिल्लान शुरू कर दिया.


दरअसल भारत की दूसरी पारी के दौरान शुभमन और रोहित ओपनिंग करने पहुंचे. इस दौरान बोलैंड की गेंद पर शुभमन ने ग्रीन को कैच दे दिया. इस तरह वे आउट हो गए. लेकिन शुभमन के आउट के फैसले को विवाद छिड़ गया. मैदानी अंपायर के बाद थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया. गिल का कैच कैमरून ग्रीन ने लिया था. जब वे गेंदबाजी करने पहुंचे तो कुछ दर्शक 'चीटर-चीटर' कहकर चिल्लाने लगे. सोशल मीडिया पर भी गिल को लेकर कई तरह के ट्रेंड चलने लगे.


शुभमन के विकेट को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एक दिलचस्प ट्वीट किया. उन्होंने एक आदमी की फोटो ट्वीट की है, जिसकी आंखों पर पट्टी बंधी है. सहवाग ने इस ट्वीट के जरिए अंपायर पर निशाना साधा है. सहवाग के अलावा हजारों ट्विटर यूजर्स ने गिल के विकेट को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है. टीम इंडिया के अधिकतर फैंस ने इसे गलत ठहराया है.


गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन और दूसरी पारी में 270 रन बनाए. टीम ने दूसरी पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक दूसरी पारी में 23 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 101 रन बना लिए थे.


 




यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: शुभमन गिल के OUT होने को लेकर विवाद, पढ़ें कैच को लेकर क्या है ICC का नियम