Shubman Gill Fastest Indian To Score Six ODI Tons: भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल का अब तक साल 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी देखने को मिल रहा है. एशिया कप 2023 में सर्वाधिक रन बनाने के बाद गिल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में भी बोलता हुआ दिखाई दिया. गिल ने पहले वनडे में जहां 74 रनों की पारी खेली थी, वहीं इंदौर में खेले गए दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 104 रनों की शानदार शतकीय पारी देखने को मिली. गिल का यह वनडे करियर में उनका छठा शतक था.


शुभमन गिल अब भारत की तरफ से वनडे में सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने अपनी 35वीं वनडे पारी में इस मुकाम को हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था, जिन्होंने 46 वनडे पारियों में 6 शतक पूरे किए थे. इसके अलावा केएल राहुल ने 53 जबकि विराट कोहली ने 61 पारियों में अपने 6 वनडे शतक लगाने में कामयाब हुए थे.


साल 2023 में शुभमन गिल ने अब तक 20 पारियों में 72.35 के औसत से 1230 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है. गिल 3 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं. गिल ने इस साल की शुरुआत में वनडे में अपना पहला दोहरा शतक भी लगाने में कामयाबी हासिल की थी.


सचिन के एक साल में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड तोड़ सकते गिल


वनडे फॉर्मेट में एक साल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है. जिन्होंने साल 1998 में 33 वनडे पारियों में 65.31 के औसत से 1894 रन बनाए थे. इस साल सचिन के बल्ले से 9 शतक और 7 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. अब गिल 25 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जिसमें वह अब सिर्फ 664 रन पीछे हैं. गिल को अभी वर्ल्ड कप में कम से कम 9 मैच खेलने का मौका मिलेगा. वहीं इसके बाद साल के अंत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: अश्विन ने वर्ल्ड कप का टिकट कैसे पक्का कर लिया है? अक्षर, शार्दुल में से किसी एक का बाहर होना तय