IND vs AUS: शुभमन गिल ने आउट होने के बाद केएल राहुल से मिलाया हाथ, फैंस सोशल मीडिया पर बनाया मजाक
India vs Australia: इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग में शामिल किया गया. भारत की पहली पारी में शुभमन ने भी निराश किया.
India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में शर्मनाक प्रदर्शन किया. टीम इंडिया पहली इंनिंग्स में महज 109 रन पर ढेर हो गई. भारतीय दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन अटैक आगे आत्म-समर्पण कर दिया. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं तीसरे मैच में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया था. उन्होंने भी निराश किया. जब शुभमन आउट होकर ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उन्होंने केएल राहुल से हाथ मिलाया. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
फैंस ने लिए मजे
केएल राहुल की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए शुभमन गिल भारत की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. वह पहली इनिंग्स में 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कंगारू टीम के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने आउट किया. इस दौरान वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. आउट होने के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो केएल राहुल से हाथ मिलाया. जिसके बाद फैंस ने मजे लिए.
खराब फॉर्म के चलते बाहर हुए केएल राहुल
केएल राहुल काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं. इस सीरीज की बात की जाए तो उन्होंने नागपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में 20 रन बनाए थे. जबकि दिल्ली टेस्ट में पहली इनिंग्स में 17 और दूसरी पारी में 1 रन बना पाए. उन्हें खराब फॉर्म के चलते इंदौर टेस्ट से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उनकी जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया.
गिल जड़ चुके हैं डबल सेंचुरी
हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुई वनडे सीरीज में केएल राहुल ने दोहरा शतक जड़ा था. वहीं टी20 सीरीज के एक मैच में भी वह कीवी टीम के खिलाफ सेंचुरी लगाने में सफल रहे. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें केएल राहुल की जगह इंदौर टेस्ट में शामिल किया गया लेकिन इंदौर टेस्ट में भारत की पहली वह बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे.
यह भी पढ़ें: