Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ दिया. गिल ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके शतक में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इससे पहले मोहाली में खेले गए पहले वनडे में भी गिल का बल्ला खूब चला था, वहां उन्होंने 63 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली थी. हालांकि तब गिल शतक से चूक गए थे. लेकिन आज उन्होंने अपने वनडे करियर का छठा शतक जड़ा दिया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला शतक रहा.
गिल ने 35वें वनडे की 35वीं पारी में छठा शतक लगाया. अब तक वनडे में गिल 1900 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. गिल वनडे की 35 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस शतक के साथ गिल ने इस साल वनडे में 1200 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह गिल का पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने हाल ही में खेले एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. गिल के छह वनडे शतकों में एक दोहरा शतक भी शामिल है.
अब तक ऐसा रहा गिल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट, 35 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 33 पारियों में उन्होंने 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 1900 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में गिल ने 11 पारियों में 30.4 की औसत और 146.86 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. गिल भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे हैं? सामने आई वजह