IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार टेस्ट मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. तीसरे मैच के पहले दिन मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक हो गए थे. सिराज ने कहा है कि उनके दिवंगत पिता की याद ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए थे.


सिराज का रोते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिराज के पिता का भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया पहुंचने के तकरीबन एक सप्ताह बाद 20 नवंबर को निधन हो गया था. उन्हें वापस जाने का विकल्प दिया गया था, लेकिन उन्होंने टीम के साथ ही रहने का फैसला किया.


सिराज टेस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट पदार्पण किया और टीम को जीत में अहम रोल निभाया. इसी प्रदर्शन के दम पर वह तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किए गए हैं.


पिता की इच्छा को पूरा किया


सिराज ने कहा, "राष्ट्रगान के समय, मुझे अपने पिता की याद आ गई. इसलिए मैं थोड़ा भावुक हो गया था. पिताजी हमेशा चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलूं. अगर वह जिंदा होते तो मुझे खेलता हुआ देखते."



भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने सिराज की तारीफ की है. जाफर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "अगर मैदान पर दर्शक हो या कम दर्शक हो, फिर भी भारत के लिए खेलने से बड़ी प्ररेणा कुछ नहीं हो सकती. एक महान खिलाड़ी ने कहा था कि, आप दर्शकों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हो."


कैफ ने लिखा, "मैं चाहता हूं कि कुछ लोग इस फोटो को याद रखें. यह मोहम्मद सिराज हैं और उनके लिए राष्ट्रगान का यह मतलब है."


पिता के निधन के बाद सिराज अभी तक अपने परिवार से नहीं मिले हैं. वह 19 जनवरी को आखिरी टेस्ट खेलने के बाद इंडिया वापस लौटेंगे. के बाद घर लौटेंगे.


India vs Australia, Sydney Test: टीम इंडिया के नाम रहा पहला सेशन, शतक से चूके लाबुशेन