IND Vs AUS: स्मिथ को लेकर परेशान है ऑस्ट्रेलिया, लाबुशेन ने खराब फॉर्म की असल वजह बताई
IND Vs AUS: स्मिथ को इंडिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अश्विन की गेंदों को खेलने में काफी परेशानी हो रही है. स्मिथ अब तक चार पारियों में एक बार भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.
![IND Vs AUS: स्मिथ को लेकर परेशान है ऑस्ट्रेलिया, लाबुशेन ने खराब फॉर्म की असल वजह बताई IND Vs AUS, Smith form worry for Australia, but mate believe he will find right way IND Vs AUS: स्मिथ को लेकर परेशान है ऑस्ट्रेलिया, लाबुशेन ने खराब फॉर्म की असल वजह बताई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/12171212/steve-smith.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की खराब फॉर्म से परेशान है. स्मिथ अभी तक खेल गई चार पारियों में सिर्फ 10 रन बना पाए हैं और उन्हें टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का पायदान भी गंवाना पड़ा है. स्मिथ के साथी खिलाड़ी लाबुशेन ने स्टार खिलाड़ी की खराब फॉर्म पर चुप्पी तोड़ी है. लाबुशेन ने कहा कहा कि साल 2020 में कम टेस्ट मैच खेलने की वजह से स्मिथ की फॉर्म पर बुरा असर पड़ा.
स्मिथ ने बीते 12 महीनों में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले. इस सीरीज के दो टेस्ट मैचों के अलावा स्मिथ ने जनवरी-2020 के पहले सप्ताह में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था. वहीं पिछले 12 महीनों में उन्होंने 10 वनडे खेले हैं और 568 रन बनाए हैं. नौ टी-20 मैचों में उनके बल्ले से 217 रन निकले हैं. स्मिथ इस साल आईपीएल में भी खेले. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 14 मैच खेले और बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए भी वह मैदान पर उतरे. कुल मिलाकर उन्होंने सफेद गेंद से 37 मैच खेले वहीं टेस्ट मैच सिर्फ तीन खेले.
स्मिथ का औसत है बेहतरीन
लाबुशैन ने कहा, "उन्होंने ज्यादा रन नहीं किए हैं. उन्होंने काफी ज्यादा सफेद गेंद की क्रिकेट खेली है और उन्हें लाल गेंद से खेलने का ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन कोविड की स्थिति में यह हकीकत है."
लाबुशैन ने कहा कि स्मिथ के पास टेस्ट का अच्छा खासा अनुभव है और उन्होंने वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ दो शतक जमाए हैं इसलिए उनकी फॉर्म चिंता का विषय नहीं है. लाबुशेन ने कहा, "स्मिथ का 75 मैच खेलने के बाद 60 का औसत है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से ही बताया कि वह कितने निरंतर हैं. वह बोर्ड पर रन टांगते रहते हैं. जैसा मैंने कहा, आप चाहें जो कहें लेकिन ज्यादा दिन नहीं हुए उन्होंने तकरीबन 60 गेंदों पर दो शतक बनाए थे."
टेस्ट क्रिकेट में हालांकि स्मिथ एशेज सीरीज के बाद से ही कोई शतक नहीं बना पाए हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ साल 2019 के अंत में खेली गई टेस्ट सीरीज में स्मिथ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे.
IND Vs AUS: डेविड वार्नर का तीसरे टेस्ट में खेलना तय नहीं, फिटनेस पर स्टार ओपनर ने तोड़ी चुप्पी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)