IND vs AUS: एक बार फिर 'चीटिंग' के कारण सुर्खियों में आए स्टीव स्मिथ, सहवाग ने दिया ये रिएक्शन
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "सभी कुछ आजमा लिया, स्मिथ ने पंत का गार्ड भी मिटा दिया, पर कुछ काम न आया. खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना. मुझे अपनी भारतीय टीम के प्रयास पर गर्व है. सीना चौड़ा हो गया यार."
India vs Australia: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत का गार्ड (क्रीज मार्क) मिटाते हुए देखा गया. इस पर स्मिथ की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है. आखिरी दिन के पहले सत्र में स्टम्प के कैमरा ने स्मिथ को पंत का गार्ड मिटाते हुए देखा. पंत ने इसके बाद दोबारा गार्ड लिया और 118 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली.
इस पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "सभी कुछ आजमा लिया, स्मिथ ने पंत का गार्ड भी मिटा दिया, पर कुछ काम न आया. खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना. मुझे अपनी भारतीय टीम के प्रयास पर गर्व है. सीना चौड़ा हो गया यार."
Tried all tricks including Steve Smith trying to remove Pant's batting guard marks from the crease. Par kuch kaam na aaya. Khaaya peeya kuch nahi, glass toda barana. But I am so so proud of the effort of the Indian team today. Seena chonda ho gaya yaar. pic.twitter.com/IfttxRXHeM
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 11, 2021
सहवाग के जोड़ीदार रह चुके आकाश चोपड़ा ने लिखा, "जूते कई चीजों के लिए उपयोग में लिए जाते हैं. विपक्षी टीम के बल्लेबाज का गार्ड मिटाने के लिए भी."
Shoes can be used for many things. Removing an opponent’s batting guard mark too.... Not for taking sharp catches though.... #Smith #Pant #AusvInd
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 11, 2021
कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने इस मामले पर लंच के दौरान अजीत अगरकर और निक नाइट से बात की. दोनों ने कहा कि यह शायद जानबूझकर नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर स्मिथ की इस हरकत को लेकर काफी आलोचना हो रही है.
ड्रॉ रहा सिडनी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 131 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया. इस ड्रॉ के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-IND vs AUS: अश्विन का दावा- सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुकी है भारतीय टीम