India vs Australia, 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में लगभग 14 महीने के बाद अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके. इसी बीच तीसरे दिन के खेल के दौरान एक और दृश्य भी देखने को मिला जब कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ अचानक विराट कोहली का बल्ला देखने लगे.
तीसरे दिन के खेल के दौरान जब विराट कोहली 42 रन बनाकर खेल रहे थे जब मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया था और कोहली बल्ले को मैदान पर रखकर आराम करने लगे थे. इसी दौरान कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ उनके पास पहुंचते हैं और बल्ला उठाकर उसे चेक करने लगते हैं. इस दौरान कोहली और स्मिथ के बीच में कुछ बातचीत भी हुई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
स्टीव स्मिथ जब कोहली के बल्ले को देख रहे थे तो उसी समय मार्नश लाबुशेन भी वहां पहुंच जाते हैं और उन्होंने भी कोहली से कुछ बातचीत की. इस दौरान कॉमेंट्री में मौजूद दिनेश कार्तिक ने इस दृश्य को देखने के बाद कहा कि दोस्ती के 75 साल और इन 2 महान खिलाड़ियों के बीच में शानदार दोस्ती.
भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 191 रन पीछे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में अहमदाबाद टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के स्कोर से 191 रन पीछे है. तीसरे दिन के खेल में शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाने के साथ 128 रनों की शानदार पारी खेली.
वहीं दिन का खेल समाप्त होने पर विराट कोहली 59 जबकि रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से इस पारी में अभी तक नैथन ल्योन, मैथ्यू कुहनेमन और टॉड मर्फी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़े...