Ind vs Aus Sydney test: भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने कमाल कर दिया. पहली पारी में 131 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्मिथ ने दूसरी पारी में भी 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही वह एक विशेष उपलब्धि में क्रिकेट के कुछ समकालीन और पूर्व दिग्गजों से आगे निकल गए हैं.
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने 10वीं बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगाया है. अब इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, एलिस्टर कुक, कुमार संगकारा, एलन बॉर्डर और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकल गए हैं.
दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार किए जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के कैलिस ने नौ बार यह कारनामा किया था जबकि इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले कुक 8 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगा सके थे. इसके अलावा बॉर्डर, सचिन, पोटिंग और भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली 7-7 बार एक ही मैच में शतक और अर्धशतक लगा चुके हैं. अब स्मिथ 10 बार यह कारनामा कर इन सब से आगे निकल गए हैं.
जीत के करीब है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम सिडनी टेस्ट जीतने के बेहद करीब है. दरअसल, दूसरी पारी 312-6 पर घोषित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया है. इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 98 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए हैं. रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 31 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा 09 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 04 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. अब पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार है, वहीं भारत को जीत के लिए 309 रन बनाने हैं.
यह भी पढ़ें-
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नस्लीय टिप्पणी के लिए मांगी माफी, दर्शकों पर की गई कार्रवाई