IND vs AUS: भारत में किसी भी टीम के लिए टेस्ट सीरीज जीतना कभी भी आसान काम नहीं रहा है. इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि साल 2012 में भारतीय टीम घर पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज में हारी थी और उसके बाद से अभी तक कोई भी टीम यहां पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अपने एक बयान में यह का कि उनके लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीत हासिल करना एशेज से भी बड़ी जीत होगी.


बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय भारत के दौरे पर है और उसे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले साल 2017 में स्टीव स्मिथ की ही कप्तानी में भारत का दौरा किया था जिसमें उसे टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.


कंगारू टीम के लिए कभी भी भारत का दौरा आसान नहीं रहा है. अब 14 बार भारत के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां पर सिर्फ 4 बार सीरीज को अपने नाम किया है वहीं 2 बार टीम टेस्ट सीरीज को ड्रॉ कराने में कामयाब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार भारत में साल 2004 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था.


स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट में है शानदार रिकॉर्ड


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का टेस्ट फॉर्मेट में भारत के खिलाफ अभी तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. साल 2013 में स्टीव स्मिथ ने पहली बार भारत का दौरा किया था जिसमें उन्होंने मोहाली के मैदान पर शानदार 92 रनों की पारी खेली थी. वहीं साल 2017 के दौरे में स्मिथ पूरी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. स्मिथ के बल्ले से 4 मैचों में 71.29 के औसत से 499 रन देखने को मिले थे.


अभी तक स्मिथ भारत में 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 60 के शानदार औसत के साथ कुल 660 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है.


 


यह भी पढ़े...


IND vs PAK: 'नहीं आएं तो भाड़ में जाएं' पाकिस्तान में एशिया कप को लेकर BCCI के रुख पर जावेद मियांदाद भड़के