IND Vs AUS: हार के बाद बोले स्टीव स्मिथ, 'मैंने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ,'
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कहना है कि उन्होंने मैदान पर अश्विन को अपने भपर हावी होने दिया था.
![IND Vs AUS: हार के बाद बोले स्टीव स्मिथ, 'मैंने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ,' Ind Vs AUS: Steve Smith speaks about Ashwin after the loss in Boxing Day Test match IND Vs AUS: हार के बाद बोले स्टीव स्मिथ, 'मैंने अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ,'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/16034718/smith.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उन्होंने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दबाव बनाने का मौका दिया और अपने कैरियर में किसी स्पिनर को उन्होंने ऐसा पहले करने नहीं दिया था. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में स्मिथ अभी तक कोई उल्लेखनीय पारी नहीं खेल सके हैं. भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी की है.
अश्विन को हावी होने दियाः स्मिथ
स्मिथ ने सेन रेडियो से कहा ‘‘मैंने अश्विन को उतना अच्छे से खेला नहीं है, जितना खेलना चाहिये था. मुझे उस पर दबाव बनाना चाहिये था.’’ उन्होंने कहा ‘‘ मैंने उसे खुद पर हावी होने दिया. ऐसा अपने कैरियर में किसी स्पिनर को मैंने नहीं करने दिया था.’’
लंबी पारी खेलना चाहते हैंः स्मिथ
उन्होंने कहा कि वह लंबी पारी खेलने को बेकरार है जो इस साल हो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा ‘‘यह दोधारी तलवार है लेकिन मुझे लगता है कि मुझे आत्मविश्वास के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. मैं क्रीज पर टिककर खेलना चाहता हूं जो सबसे जरूरी है. इस साल मैंने सबसे लंबी पारी 64 गेंदों की खेली है जो वनडे मैच में खेली थी.’’
मैदार पर जल्द होगी वापसी
स्मिथ ने कहा ‘‘नेट्स पर कितनी ही बल्लेबाजी कर लो लेकिन मैदानी हालात की बात अलग होती है. मैं मैदान पर लय हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. यह उतना आसान नहीं है, खासकर बेहतरीन विरोधी गेंदबाजों के सामने किसी टेस्ट में.’’
इसे भी पढ़ेंः IND Vs AUS: जीत के लिए टीम इंडिया को चाहिए 70 रन, ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे ने जड़ा दमदार शतक, सुनील गावस्कर ने कह दी ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)