India vs Australia Indore Test: स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही. यही वजह है कि तीसरे मैच में कंगारू टीम मजबूत स्थिति में है. स्मिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक भारत को इस मुकाबले में पीछे छोड़ा है. अब भारत को इंदौर टेस्ट में कोई चमत्कार ही जिता सकता है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो भारतीय सरजमीं पर 14 साल बाद दूसरी बार कंगारू टीम टेस्ट मैच जीतने के लिए तैयार है. 


2017 में जीता था ऑस्ट्रेलिया


आंकड़ों की बीत करें तो ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर साल 2017 में जीता था.  तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे टेस्ट में भारत को 333 रन से हराया था. उस समय कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ थे. करीब छह साल बाद एक बार फिर स्टीव स्मिथ कि कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत की धरती पर टेस्ट मैच जीतने के लिए तैयार है. इंदौर टेस्ट में पैट कमिंस की गैरहाजिरी में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. स्मिथ साल 2018 के बाद पहली बार कंगारू टीम की कमान संभाल रहे हैं. करीब 5 साल पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था. वहीं भारत के खिलाफ खेले जा रहे इंदौर टेस्ट में उन्होंने अब तक शानदार कप्तानी की है.


कंगारुओं को मिला 76 रन का लक्ष्य


ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट जीतने के लिए 76 रन का टारगेट मिला है. टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर भारत 88 रन से पीछे था. कंगारू टीम ने अपनी पहली इनिंग्स में 197 रन बनाए थे. वहीं टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 109 पर ढेर हो गई थी. भारत को दूसरी इनिंग्स में 163 रन पर समेटने में नाथन लियोन ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 8 विकेट लिए. लियोन ने पहली इनिंग्स में भी टीम इंडिया के 3 विकेट चटकाए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: इंदौर में क्या टीम इंडिया रच देगी इतिहास? जानिए 141 साल पहले टेस्ट में कैसे डिफेंड हुए थे 85 रन