AUS v IND: पहली बार टेस्ट मैच की 50 पारियों के बाद सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ महज एक रन पर आउट हो गए. उन्हें अश्विन ने आउट किया. स्मिथ के टेस्ट करियर की पिछली 50 पारियों में यह उनका सबसे कम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के वर्तमान खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 45 रन के स्कोर पर तीसरा महत्वपूर्ण विकेट गंवाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ महज एक रन पर आउट हो गए. उन्हें अश्विन ने आउट किया. स्मिथ के टेस्ट करियर की पिछली 50 पारियों में यह उनका सबसे कम स्कोर है. इससे पहले स्मिथ 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. बल्लेबाज स्मिथ से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वे अपने बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए. गए.
वर्तमान खिलाड़ियों में स्मिथ ने बनाए हैं भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्तमान खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. स्मिथ के नाम भारत के खिलाफ 1,429 रन हैं. स्मिथ ने पीठ में दर्द के कारण ट्रेनिंग सत्र बीच में छोड़ दिया था लेकिन बाद मे उन्हें फिट घोषित करके टीम में शामिल किया गया था.
गिलक्रिस्ट ने की थी स्मिथ को कप्तान बनाने की मांग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान नामित करने की बात कही थी.दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान 2018 में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तत्कालीन कप्तान स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में आरोन फिंच जबकि टेस्ट में टिम पेन टीम की बागडोर संभाल रहे हैं.
गिलक्रिस्ट से ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा था कि ''मुझे कोई ऐसा कारण नहीं दिख रहा है जिसमें किसी को दूसरा मौका नहीं मिलना चाहिए. अगर स्मिथ कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार है तो मैं ऐसा कोई कारण नहीं देखता हूं कि उन्हें यह मौका नहीं मिलना चाहिये.''
यह भी पढ़ें-
आमिर के संन्यास के बाद पीसीबी पर जमकर बरसे अख्तर, बेहद ही गंभीर आरोप लगाए
FIFA Best Player 2020: मेस्सी और रोनाल्डो को लेवांडोवस्की ने पछाड़ा, बने फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर