(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: शुभमन गिल की चोट पर सुनील गावस्कर ने दिया विवादित बयान, मैथ्यू हेडन को भी रास नहीं आई ‘लिटिल मास्टर’ की बात
Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की चोट पर विवादित बयान दिया है. गावस्कर के बयान से मैथ्यू हेडन भी नाराज नजर आएं.
IND vs AUS, Shubman Gill Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 109 रनों पर आलआउट हो गई. वहीं मुकाबले के दौरान 7वें ओवर में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रनआउट से बचने के लिए डाइव लगाया जिसमें उन्हें चोट लग गई और फीजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा. उस दौरान कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गिल के चोट पर विवादित बयान दे दिया. सुनील ने कहा कि गिल इलाज के लिए ओवर खत्म होने का इंतजार कर सकते थे.
सुनील गावस्कर ने गिल की चोट पर दिया विवादित बयान
दरअसल, यह पूरा वाक्या मैच के 7वें ओवर की चौथी गेंद पर हुआ. उस समय भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद थे. इस गेंद पर गिल रन लेना चाहते थे पर पुजारा ने रन से मना किया जिसके बाद गिल को रनआउट से बचने के लिए डाइव लगानी पड़ी और इस डाइव के दौरान उनके पेट में चोट लग गई. चोट लगने के बाद मैच को रोकना पर और फीजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा.
इस घटना पर कमेंट्री कर रहे भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने विवादित बयान दे दिया उन्होंने कहा कि ‘गिल फीजियो के लिए ओवर खत्म होने का इंतजार कर सकते थे. सामने एक तेज गेंदबाज है तो चार गेंदे फेक चुका है और गर्मी भी बहुत है. ऐसे में आप उसे रेस्ट का समय दे रहे हैं. हां, आपको भले ही चोट लगी हुई है पर आप दो गेंदें खत्म होने का इंतजार कर सकते थे. इस तरह की छोटी-छोटी बातों से काफी फर्क पड़ता है’.
मैथ्यू हेडन को रास नहीं आई लिटिल मास्टर की बात
वहीं उस वक्त सुनील गावस्कर के साथ कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को यह बात रास नहीं आई. उन्होंने गावस्कर को बीच में टोकते हुए कहा कि ‘सनी आप बहुत कठोर व्यक्ति हैं. यह बात मुझे डंक की तरह चुभी है’. हालांकि हेडन के टोकने के बाद भी सुनील गावस्कर अपनी बात पर कायम थे.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli के लिए बड़ी मुसीबत बना यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, सीरीज में तीन बार कर चुका है आउट