India vs Australia, 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद से 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज देखने को मिला, जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत उर्फ थलाइवा भी पहुंचे हुए हैं. रजनीकांत क्रिकेट के काफी बड़े प्रेमी माने जाने जाते हैं. मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से रजनीकांत की फोटो को ट्वीट को जिसमें वह MCA प्रेसीडेंट अमोल काले के साथ मैच का आनंद लेते हुए दिखाई दिए.


इस मैच को लेकर बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को सिर्फ 35.4 ओवरों में 188 रनों के स्कोर पर समेट दिया.






भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने जहां 3-3 विकेट अपने नाम किए, वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 81 रनों की पारी खेली.


भारतीय टीम ने भी गंवा दिए 83 के स्कोर तक 5 विकेट


189 रनों के इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं देखने को मिली, जिसमें टीम ने 5 के स्कोर पर जहां पहला विकेट गंवाया वहीं 16 के स्कोर पर टीम को 2 बड़े झटके विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के रूप में लगे. शुभमन गिल और लोकेश राहुल के बीच में एक छोटी साझेदारी जरूर देखने को मिली लेकिन गिल 20 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम ने 83 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें कप्तान हार्दिक पांड्या भी 25 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट चुके थे.


यह भी पढ़ें...


Watch: हार्दिक पांड्या की गेंद पर केएल राहुल ने पकड़ा स्टीव स्मिथ का हैरतअंगेज कैच, बार-बार देखेंगे वीडियो