Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (22 मार्च) खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. यह मुकाबला टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए अहम है. अगर उन्हें टीम इंडिया में बने रहना है तो सूर्या को तीसरे मुकाबले में कमाल करना होगा. अगर वह अंतिम मु्काबले में भी नाकाम रहे तो यह मुकाबला उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है. क्योंकि टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं.
वनडे में फ्लॉप रहे सूर्या
टी20 इंटरनेशनल मं धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में फ्लॉप रहे हैं. पिछले 10 वनडे मैचों में से 7 में वह दहाई के अंक तक नहीं पहुंचे हैं. करीब 2 साल पहले वनडे में डेब्यू करने वाले सुर्यकुमार बीते एक साल से वनडे में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. एकदिवसीय में लगातार नाकाम रहने के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है. हालांकि टीम मैनेजमेंट अभी उनका सपोर्ट कर रहा है. लेकिन सूर्यकुमार भी जानते हैं कि दमदार प्रदर्शन के दम पर ही टीम में टिका जा सकता है.
तो क्या सूर्या का होगा आखिरी वनडे!
अगर सूर्यकुमार यादव तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ नहीं कर पाए तो यह उनका आखिरी वनडे साबित हो सकता है. क्योंकि 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए टीम मैंनेजमेंट ज्यादा खतरा नहीं उठा सकता है. इसी साल अक्टूबर-नवंबर के दरमियान वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा. शायद अब इतना समय नहीं है कि एक खिलाड़ी पर वक्त जाया किया जाए. ऐसे में सूर्या को तीसरे मैच में कमाल करना ही होगा. वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत अगस्त में एकदिवसीय मैच खेलेगा. यह सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी. उसके बाद एशिया कप होगा जिसमें भारत भाग लेगा या नहीं अभी इस कोई फैसला नहीं हुआ है. फिर संभवत: अक्टूबर में टीम इंडिया विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप वनडे सीरीज खेलेगी.
यह भी पढ़ें: