Suryakumar Yadav India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. सूर्या का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने टी20 में भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. हालांकि वे वनडे में ज्यादा सफल नहीं रहा है. लेकिन वे टेस्ट डेब्यू मैच खेल सकते हैं. उन्हें नागपुर में होने वाले मुकाबले के लिए मौका दिया जा सकता है.
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. कप्तान रोहित शर्मा इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता देना चाहेंगे. भारतीय टीम मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए सूर्या को मौका दे सकती है. सूर्या ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. लेकिन उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए डेब्यू का मौका मिल सकता है. चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और शुभमन गिल टीम की स्ट्रेंथ हैं. लिहाजा इनके साथ-साथ मिडिल ऑर्डर पर भी फोकस होगा.
सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए मार्च 2021 में डेब्यू टी20 मैच खेला था. इसके बाद से वे अभी तक 46 टी20 पारियों में 1675 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. सूर्या ने जुलाई 2021 में डेब्यू वनडे मैच खेला था. उन्होंने अब तक खेली 18 वनडे पारियों में 433 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. अब उन्हें नागपुर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: कोलकाता 2001 से ब्रिस्बेन 2021 तक: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट मैचों में 5 ऐतिहासिक जीत