IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर होगा. इस सीरीज को लेकर जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पहुंच चुकी है, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी भी नागपुर में अभ्यास कर रहे हैं. नागपुर टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही हैं कि उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.


दरअसल श्रेयस अय्यर अभी तक अपनी पीठ की जकड़न की समस्या से पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी भी लगभग 2 हफ्तों का समय लगेगा. ऐसे में उनकी जगह पर अब टीम मैनेजमेंट मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट मैच में खिलाने का फैसला कर सकती है.


इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी से इस बात के संकेत दिए हैं कि वह टेस्ट फॉर्मेट में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी कर अपनी पहचान बनाने वाले सूर्यकुमार ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा हैलो दोस्तों.... इस पोस्ट के बाद फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है.


सूर्यकुमार ने रणजी के इस सीजन में खेले 2 मुकाबलों में दिखाया शानदार फॉर्म


टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है, जिसके बाद उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी खिलाए जाने की वकालत कई क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व क्रिकेटर करते हुए नजर आए हैं.


बता दें कि इस रणजी सीजन में सूर्यकुमार यादव को 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 3 पारियों में 74.33 की औसत से कुल 233 रन बनाए हैं. वहीं अब तक सूर्या ने खेले 79 प्रथम श्रेणी मैचों में 44.75 की औसत से 5549 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतकीय पारियां शामिल हैं.


ये भी पढ़े...


Photos: कोहली की वाइफ Anushka Sharma का नहीं देखा होगा ऐसा अवतार, वायरल फोटो में लग रहीं बेहद अट्रैक्टिव