Suryakumar Yadav's 4 Consecutive Sixes: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में धुंआधार पारी खेली. सूर्या ने 37 गेंदों में 194.59 के स्ट्राइक रेट से 72* रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. सूर्या ने 6 में से 4 छक्के लगातार मारे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ कैमरून ग्रीन के ओवर में एक बाद के एक 4 छक्के लगाए. सूर्या के इन छक्कों पर फैंस ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ग्रीन को लाल कर दिया.’


भारतीय बल्लेबाज़ ने 43वें ओवर में लगातार चार छक्के लगाने का कारनामा किया. सूर्या ने इन छक्कों का वीडियो बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. सूर्या ने पहला छक्का बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में लगाया. इसके बाद दूसरा छक्का उन्होंने फाइन लेग की ओर जड़ा. फिर उनके बल्ले से निकला तीसरा छक्का ऑफ साइड की ओर गया और फिर चौथा एवं आखिरी छक्का उन्होंने लेग साइड की ओर लगाया. 






फैंस के आए दिलचस्प रिएक्शन


एक यूज़र ने सूर्या के चार छक्कों वाली वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ग्रीन को लाल कर दिया.” वहीं एक दूसरे यूज़र ने सूर्या का सिक्सर मास्टर बताया. एक ने स्काई को बेस्ट बताया. एक और यूज़र ने लिखा, “शानदार सूर्या भाई.” इसके अलावा एक यूज़र ने इसे ‘सूर्या शो’ बताया. इसी तरह फैंस ने सूर्या के लगातार 4 छक्कों पर दिलचस्प रिएक्शन दिए. 














वनडे में भी दिखाई शानदार फॉर्म


टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अब वनडे में भी अपना कमाल दिखा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते दोनों ही वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने वनडे में सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगाए थे, लेकिन अब उन्होंने दोनों ही पारियों हाफ सेंचुरी जड़ी दी हैं. इससे पहले मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में सूर्या ने गोल्डन डक पर आउट होने की हैट्रिक की थी. लेकिन इस बार वो एक और हाफ सेंचुरी लगाकर अर्धशतकों की हैट्रिक पूरी कर सकते हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Women Cricket Team Wins Gold: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड मेडल