Ind vs Aus Sydney Test: ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद कप्तान रहाणे ने बताया- पांचवें दिन क्या था टीम इंडिया का प्लान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. मैच के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि पांचवें दिन उनकी टीम का प्लान क्या था.
![Ind vs Aus Sydney Test: ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद कप्तान रहाणे ने बताया- पांचवें दिन क्या था टीम इंडिया का प्लान Ind vs Aus Sydney Test: Captain Ajinkya Rahane told after the historic draw what was the plan of team India on the fifth day Ind vs Aus Sydney Test: ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद कप्तान रहाणे ने बताया- पांचवें दिन क्या था टीम इंडिया का प्लान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/28123658/Rahane-Jadeja-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ind vs Aus Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. पांचवें दिन खेल की शुरुआत में ही कप्तान अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद ऐसा लग रहा था कि मानो ऑस्ट्रेलिया दो सेशन में ही यह मैच जीत लेगा, लेकिन भारत के चोटिल खिलाड़ियों ने उसके सपनों पर पानी फेर दिया.
खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने सिडनी में योद्धा वाली शैली का परिचय दिया और इसका रिजल्ट ये रहा कि भारत हारा हुए मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा. टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा कि टीम में बात अपनी क्षमता दिखाने और अंत तक लड़ने की हुई थी और टीम इसे करने में सफल रही.
रहाणे ने कहा, "सुबह हमारी बात अपनी दृढ़ता दिखाने और अंत तक लड़ने की हुई थी. हमने पहली पारी से ही मैच में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 200 रन था और फिर हमने उसे 338 रनों पर ढेर कर दिया. यह बेहद खास था."
मैच के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को भी भारत ने वापसी करते हुए मैच ड्रॉ कराया, जिसमें हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन का अहम रोल रहा. विहारी ने 161 गेंदों पर 23 रन बनाए और अश्विन ने 128 गेंदों पर 39 रन बनाए. दोनों नाबाद रहे और मैच ड्रॉ कराते हुए वापस लौटे. चोटिल ऋषभ पंत ने भी बेहतरीन योगदान दिया और तेजी से 97 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी 148 रनों की साझेदारी ने भारत को मैच में वापस ला दिया था.
रहाणे ने कहा, "विहारी और अश्विन ने विशेष पारी खेली. हमारी कोशिश दाएं-बाएं हाथ का संयोजन बनाने की थी. पंत को भी श्रेय देना होगा. चोट के लिहाज से पंत शानदार खेल रहे थे."
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 131 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया. इस ड्रॉ के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन का दावा- सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुकी है भारतीय टीम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)