IND Vs AUS 3rd Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंडर पर खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहले सेशन में बारिश की वजह से 7.1 ओवर का ही खेल हो पाया. बारिश की वजह से अंपायर्स ने पहले दिन जल्दी लंच का फैसला लिया. उस समय तक आस्ट्रेलिया ने 7.1 ओवरों मे एक विकेट पर 21 रन बनाए थे. मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का विकेट गंवाया है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर की वापसी से बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन डेविड वार्नर ने बेहद ही निराश किया. मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वार्नर को स्लिप में कैच कराकर गुरुवार को शुरू हुए सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया.


लंच सेशन तक पहला टेस्ट खेल रहे विल पुकोवस्की 14 और मार्नस लाबुशैन दो रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से बुमराह ने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च किए. सिराज हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 3.1 ओवर में ही 14 रन खर्च कर दिए हैं.


दोनों टीमों में हुए बदलाव


तीसरे टेस्ट के लिए सिडनी टेस्ट के लिए दो-दो बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स और ट्रेविस हेड को बाहर का रास्ता दिखाया है. बर्न्स के स्थान पर वार्नर की टीम में वापसी हुई है, जबकि हेड की जगह पर विल पुकोवस्की को डेब्यू करने का मौका मिला है.


टीम इंडिया में भी आखिरकार लंबे विवाद के बाद रोहित शर्मा की वापसी हुई. रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. चोटिल उमेश यादव की जगह पर टीम इंडिया में नवदीप सैनी को डेब्यू का मौका मिला है.


दोनों टीमों के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है. अभी दोनों 1-1 की बराबरी पर हैं. मेजबान टीम ने जहां एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में लीड ली थी वहीं भारत ने मेलबर्न में शानदार जीत के साथ बराबरी कर ली थी.


क्लेयर पोलोसाक ने रचा इतिहास, मेंस मैच में पहली महिला अंपायर बनीं