IND vs AUS Sydney Test, Highlights: भारत को पांचवें दिन जीत के लिए 309 रनों की दरकार, जानिए कैसा रहा चौथा दिन
पहली पारी में भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी और इस पारी में भी शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने यह सिलसिला कायम रखा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े.
![IND vs AUS Sydney Test, Highlights: भारत को पांचवें दिन जीत के लिए 309 रनों की दरकार, जानिए कैसा रहा चौथा दिन IND vs AUS Sydney Test: Match saving challenge for India, need 309 runs to win on fifth day IND vs AUS Sydney Test, Highlights: भारत को पांचवें दिन जीत के लिए 309 रनों की दरकार, जानिए कैसा रहा चौथा दिन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29150210/Rahane-one.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs AUS Sydney Test: भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 407 रनों के लक्ष्य के जवाब में चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम अभी भी लक्ष्य से 309 रन दूर है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे. उसने भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ शुरूआत की थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को 407 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.
पहली पारी में भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी और इस पारी में भी शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने यह सिलसिला कायम रखा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े. जोश हेजलवुड की गेंद पर गिल विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे. गिल ने 64 गेंदों पर 31 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके भी मारे.
रोहित ने नाथन ल्योन की गेंद पर चौका मार कर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अगले ही ओवर में वह कमिंस के जाल में फंस गए. कमिंस ने रोहित को बाउंसर फेंकी और फाइन लेग पर मिशेल स्टार्क ने उनका कैच पकड़ा. रोहित ने 98 गेंदें खेलते हुए पांच चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए.
इसके बाद पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने तक भारत को तीसरा झटका नहीं लगने दिया. पुजारा 9 और कप्तान रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ की थी. मेजबान टीम के लिए मार्नस लाबुशेन ने 73, स्टीव स्मिथ ने 81 और कैमरून ग्रीन ने 84 रनों की पारियां खेलीं. कप्तान टिम पेन 39 रनों पर नाबाद रहे. उन्होंने ग्रीन के साथ 104 रनों की साझेदारी की. ग्रीन को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पारी घोषित कर दी.
पहले सत्र में भारत ने लाबुशेन और मैथ्यू वेड (4) के विकेट निकाले. दोनों विकेट अपना पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी ने लिए. दूसरे सत्र में पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले दिग्गज स्मिथ और ग्रीन आउट हुए. तीसरे दिन लाबुशेन 47 और स्मिथ 29 रनों पर नाबाद लौटे थे. मेजबानों को पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिली थी, इस लिहाज से तीसरे दिन स्टम्प्स तक उनकी कुल बढ़त 197 रनों की हो गई थी.
चौथे दिन स्मिथ और लाबुशेन ने सम्भलकर खेलना शुरू किया. पहली पारी में 91 रन बनाने वाले लाबुशेन ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए. वह जितनी तेजी से रन बना रहे थे स्मिथ उतना ही सम्भलकर खेल रहे थे.
लाबुशेन 138 के कुल योग पर सैनी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. अपनी 118 गेंदों की पारी में लाबुशेन ने नौ चौके लगाए. इसके बाद स्मिथ का साथ देने आए वेड भी जल्दी पवेलियन लौट गए.
इसके बाद स्मिथ का साथ देने आए ऑलराउंडर ग्रीन ने सम्भलकर खेलते हुए अपना विकेट बचाए रखा और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 182 रन बनाकर कुल 276 रनों की लीड के साथ लंच ब्रेक लिया. लंच के समय स्मिथ 55 और ग्रीन 20 रनों पर नाबाद थे.
लंच के बाद स्मिथ ने संभलकर खेलते हुए ग्रीन के साथ 50 रनों की साझेदारी को पार किया, लेकिन 208 के कुल योग पर वह रविचंद्रन अश्विन द्वारा पगबाधा आउट कर दिए गए. स्मिथ ने 167 गेंदों का सामना कर 8 चौके और एक छक्का लगाया.
स्मिथ के जाने के बाद दूसरे सत्र की समाप्ति तक ग्रीन और पेन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया, लेकिन जसप्रीत बुमराह द्वारा फेंके गए पारी के 87वें ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रीन आउट हो गए. अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने वाले ग्रीन ने 132 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के लगाए.
टी टाइम की घोषणा से ठीक पहले मोहम्मद सिराज के खिलाफ दर्शक दीर्घा से नस्लीय टिप्पणी की गई. इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों ने सिराज के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की थी. रविवार को सिराज दूसरे सत्र के खेल के दौरान जब बाउंड्री के पास तैनात थे तब किसी दर्शक ने उन्हें लेकर टिप्पणी की. सिराज तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्हें इसकी जानकारी दी.
मामले की गम्भीरता को देखते हुए कप्तान ने अम्पायर पॉल राफेल को इस बारे में बताया. पॉल ने बिना देरी किए मैच रेफरी को इसकी जानकारी दी और फिर मैच रेफरी ने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि स्टैंड से किसी ने सिराज के खिलाफ भद्दी टिप्पणी की है.
सुरक्षाकर्मियों ने उस स्थान का मुआयना किया, जहां से सिराज के अनुसार आवाज आई थी. कई लोगों से पूछताछ की गई और फिर चार-पांच लोगों को लेकर पुलिस स्टैंड से बाहर चली गई. इस घटना के कारण लगभग 10 मिनट तक खेल रुका रहा.
यह भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन का दावा- सिडनी में पहले भी नस्लवाद का सामना कर चुकी है भारतीय टीमIND vs AUS: स्टीव स्मिथ का कमाल, सचिन-कैलिस और कुक जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)