IND Vs AUS Sydney Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल हो रहा है. लेकिन मैच के आखिरी दिन रिषभ पंत ने कमाल का जज्बा दिखाया है. पहली पारी में चोटिल होने वाले रिषभ पंत आखिरी दिन मुश्किल स्थिति में मैदान पर उतरे और 97 रन की कमाल की पारी खेली.


पंत की पारी की बदौलत टीम इंडिया आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे पाने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 98 रन से की थी. लेकिन दिन के दूसरे ओवर में ही अंजिक्या रहाणे को लिएन ने आउट कर दिया.


इंडिया ने इसके बाद बड़ा खतरा मोल लेते हुए रिषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए भेजा. रिषभ पंत की कोहनी पहली पारी में चोटिल हो गई थी और वह दूसरी पारी में विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे थे. जब पंत मैदान पर आए तो उन्हें साफ तौर पर दर्द में देखा जा रहा था.


लेकिन टीम इंडिया के लिए पंत ने अपने दर्द की परवाह नहीं की. पंत ने पुजारा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 148 रन की पारी खेली. पंत ने 118 गेंद पर खेली गई अपनी 97 रन की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए.


रिषभ पंत की पारी का ही कमाल है कि टीम इंडिया सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैच में बनी हुई है. पंत की चोट पर हालांकि सवालिया निशान कायम है. रिषभ पंत अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


चेतेश्वर पुजारा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले 11वें भारतीय बने