India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन फील्डर रविंद्र जडेजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टीव स्मिथ को अपने शानदार थ्रो से रन आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा के इस वीडियो को आप बार-बार देख सकते हैं. दिन का खेल खत्म होने के जडेजा ने इस रन आउट को अपनी सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग करार दिया.


दरअसल, जब ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे और स्मिथ 130 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब स्मिथ की मंशा ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक अपने हाथ में रखने की थी. इसी कारण स्मिथ ने बुमराह की गेंद पर लेग साइड में टाइट दो रन लेने का प्रयास किया. लेकिन जडेजा के स्टंप पर सीधे थ्रो से उनकी पारी का अंत हो गया. जडेजा ने डीप स्क्वायर लेग से भागते हुए गेंद उठाई और सीधा स्टंप पर हिट कर दी. जडेजा की इस फील्डिंग से हर कोई हैरान रह गया.






दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब जडेजा से यह पूछा गया कि आपने जो चार विकेट लिए, आप वो देखना ज्यादा पसंद करेंगे या फिर स्टीव स्मिथ का रन आउट. इसके जवाब में भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘मैं इस रन-आउट को ‘रिवाइंड’ (पीछे करना) करके ‘प्ले’ करूंगा. क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है. 30 गज के घेरे के बाहर से सीधे हिट करना, यह ऐसा क्षण है जो आपको संतोष देता है.’’ जडेजा ने आगे कहा कि तीन या चार विकेट चटकाना ठीक है. लेकिन यह रन-आउट हमेशा मुझे याद रहेगा.


जडेजा इस दौरे पर फील्डिंग में काफी फुर्तीले रहे हैं, जिसमें उन्होंने कुछ शानदार कैच भी लपके हैं जिसमें से एक एमसीजी पर भागते हुए मैथ्यू वेड का कैच लपकना था और शुक्रवार को महत्वपूर्ण समय पर स्मिथ को रन-आउट करना भी काफी अहम रहा. अगर जडेजा उस वक्त स्मिथ को रन आउट करने में चूक जाते तो ऑस्ट्रेलिया 20-25 रन और ज्यादा बन सकता था.


यह भी पढ़ें- 

IND Vs AUS 3rd Test Day 2, Highlights: ऑस्ट्रेलिया के 338 रनों के जवाब में भारत की ठोस शुरुआत, ऐसा रहा सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन