कोरोना वायरस के कहर के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज का बेहद सफल आयोजन किया है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हालांकि कोरोना वायरस के नए मामलों ने सिडनी में खेले जाने वाले बार्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट को लेकर सबकी चिंता बढ़ा दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि अभी तक सिडनी टेस्ट को कोई खतरा नहीं है.


सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ''हम अपने मेडिकल एक्सपर्ट्स के संपर्क में हैं. हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है.''


यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता. इसी के लिये तो हमने बायो बबल बनाये हैं.महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और आस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है.''


सिडनी में नये मामलों को देखते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया. टेलीकास्ट टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए.


बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर बार्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन होगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जाना है.


IND Vs AUS: मजबूत स्थिति के बावजूद विराट कोहली इस बात से हैं परेशान, रिएक्शन ने बयां की सारी चिंता