IND vs AUS: हार्दिक की तूफानी पारी पर फिरा पानी, पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाज़ी, टीम इंडिया को 4 विकेट से दी शिकस्त
IND vs AUS 1st T20: भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
![IND vs AUS: हार्दिक की तूफानी पारी पर फिरा पानी, पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाज़ी, टीम इंडिया को 4 विकेट से दी शिकस्त IND vs AUS: हार्दिक की तूफानी पारी पर फिरा पानी, पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाज़ी, टीम इंडिया को 4 विकेट से दी शिकस्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/63570f35acb4b39b12755411974e397b1663675570725143_original.jpeg)
Background
India vs Australia 1st T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मोहाली में शाम सात बजे से खेला जाएगा. 2022 टी20 विश्व कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. इस सीरीज से ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खाका तैयार करेंगी.
जानिए हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैचों में बाज़ी मारी है.
टी20 इंटरनेशनल में ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने अब तक कुल 179 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उसे 114 मैचों में जीत मिली है. वहीं 57 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा तीन मैच टाई रहे हैं तो पांच मैचों का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो कंगारुओं ने अब तक 158 T20I खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को 82 मैचों में जीत मिली और 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 6 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.
जीत प्रतिशत में टीम इंडिया है आगे
टी20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में अगर जीत प्रतिशत की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया आगे है. टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 67.24 का है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 53.87 का है.
जानिए भारत में कैसे हैं आंकड़े
भारतीय सरज़मीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सात मैच खेले गए हैं. इसमें से चार मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. वहीं तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया में बाज़ी मारी है.
वेड और ग्रीन ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के ओर से कैमरूम ग्रीन ने तूफानी पारी खेलते हुए 30 गेंदो पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं उनके अलावा मैच के अंत में मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 6 चौके और 2 चौके की मदद से 45 रन की तूफानी पारी खेली और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की दमदार जीत
India vs Australia: मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 208 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया vs भारत: 19.1 Overs / AUS - 207/6 Runs
ऑस्ट्रेलिया vs भारत: 18.6 Overs / AUS - 207/5 Runs
ऑस्ट्रेलिया vs भारत: 18.5 Overs / AUS - 203/5 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)