India vs Australia: यहां जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में सबसे अधिक रन, विकेट और छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
Ind vs Aus T20 Match: जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों ने टी20 क्रिकेट में आपस में किया है क्या कमाल और कौन है किस पर भारी.
एशिया कप और उसके बाद घर में वेस्टइंडीज़ को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया आज से शुरु हो रही ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए तैयार है. क्रिकेट विशेषज्ञों की नज़र में टीम इंडिया इस सीरीज़ को जीतने की प्रबल दावेदार है क्योंकि जहां भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से मुश्किल वक्त से गुज़र रही है.
लेकिन आज गाबा में दोनों टीमों एक-दूसरे पर हावी होकर अपनी लिए एक नए आगाज़ की शुरुआत करने उतरेंगी. लेकिन उससे पहले जानते हैं कि अब तक दोनों टीमों ने टी20 क्रिकेट में आपस में किया है क्या कमाल और कौन है किस पर भारी.
# दोनों टीमों के बीच कुल मैच:
अब तक दोनों टीमों ने टी20 में कुल 16 मैच खेले हैं. जिसमें से भारत ने 10, ऑस्ट्रेलिया ने 5 और एक मैच बेनतीजा रहा है. इससे साफ है कि टी20 फॉर्मेट में भारत का दबदबा बरकरार है.
# सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
इसे संयोग कहिए या क्रिकेट का रोमांचक मौजूदा सीरीज़ में दोनों ही टीमों के कप्तानों ने एक-दूसरे के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं. विराट इस लिस्ट में 423 रनों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि एरॉन फिंच 342 रनों के साथ दूसरे स्थान पर.
# सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़:
टी20 क्रिकेट का असली रोमांच छक्कों से होता है. लेकिन दोनों टीम के बीच सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दोनों टीमों के दिग्गज या तो क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं या फिर टीम से बाहर हैं. जी हां, दोनों देशों के बीच सीरीज़ में सबसे अधिक 20 छक्के शेन वाटसन के नाम हैं. वहीं इस लिस्ट में युवराज 19 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जो कि टीम से बाहर चल रहे हैं.
मौजूदा समय में रोहित शर्मा 13 छक्कों के साथ चौथे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ इस सीरीज़ में शामिल हैं.
# सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह के नाम है. उन्होंने कुल 10 विकेट लिए हैं और लिस्ट में टॉप पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी सबसे अधिक 10 विकेट संन्यास ले चुके शेन वाटसन के नाम है.
# विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:
# टी20 क्रिकेट में भारत हो या ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में विकेटकीपर की बात आती है तो टी20 फॉर्मेट में एमएस धोनी सभी से मीलों आगे नज़र आते हैं. धोनी ने टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 14 शिकार किए हैं. जिनमें 9 कौच और 5 स्टम्प हैं. वहीं दूसरे नंबर पर लंबे वक्त पहले संन्यास ले चुके गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने कुल 4 शिकार किए हैं.
आज के मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जस्रपीत बुमराह और खलील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच, क्रिस लिन, डार्सी शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टइनिस, मैक्डरमॉट, एलेक्स कैरी, एडन ज़म्पा, एंड्र्यू टाय, जेसन बहरनडॉर्फ, बिली स्टेनलैक हैं.